Tuesday, April 4, 2023

CUET-UG 2023 के लिए मिले करीब 14 लाख आवेदन, DU के लिए आए सबसे ज्यादा एप्लीकेशन, UP से सबसे ज्यादा कैंडिडेट

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET-UG) के लिए इस साल करीब 14 लाख आवेदन मिले, जो पिछले साल के मुकाबले 41 प्रतिशत ज्यादा हैं। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार (M Jagdish Kumar) ने ये जानकारी दी। CUET-UG आवेदन की संख्या के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) है। कुमार ने कहा, "CUET-UG 2023 के लिए 16.85 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 13.99 लाख छात्रों ने एप्लीकेशन फीस और एप्लीकेशन जमा किए। ये पिछले साल की तुलना में चार लाख छात्र ज्यादा है।" उन्होंने बताया कि CUET-UG के दूसरे सीजन के लिए करीब 14 लाख आवेदन मिले, जो पिछले साल की तुलना में 41 फीसदी ज्यादा हैं। CUET-UG के पहले सीजन में 12.50 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 9.9 लाख ने आवेदन जमा किया था। CUET-UG 2023 में सबसे ज्यादा आवेदन दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के लिए मिले हैं। इसके बाद BHU और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन मिले हैं। इस प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन उत्तर प्रदेश से मिले हैं। इसके बाद दिल्ली और बिहार से आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली हैं सैकड़ों नौकरियां, जानें कैसे कर पाएंगे अप्लाई UGC के अध्यक्ष ने कहा, "इस बार प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या में भी बढ़ोतरी आई है। साल 2022 में ये संख्या 90 थी, जबकि 2023 में ये बढ़कर 242 हो गई है।" उन्होंने बताया कि CUET-UG के लिए 74 देशों से 1000 से ज्यादा विदेशी विद्यार्थियों से आवेदन मिले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल 59 देशों से छात्रों ने CUET-UG के लिए आवेदन किया था और इस साल 74 देशों से छात्रों के आवेदन मिले हैं। इन देशों में यूरोप, एशिया, अमेरिका, खाड़ी देशों के छात्र शामिल हैं। कुमार ने कहा कि इस साल जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों से CUET-UG के लिए 82,655 आवेदन प्राप्त हुए, जो पिछले साल की तुलना में करीब 70 हजार ज्यादा हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OhwX5ga
via

No comments:

Post a Comment