Saturday, April 15, 2023

7th Pay Commission DA Hike: जुलाई में DA बढ़कर हो जाएगा 48%, सैलरी में होगा 27,000 रुपये का इजाफा

7th Pay Commission DA Hike: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने हाल ही में महंगाई भत्ते (DA Hike News) में बढ़ोतरी की है। बढ़े हुए महंगाई भत्ते के बीच सरकार ने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को एक और तोहफा दिया है। अब एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों का डीए 4% बढ़ने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के चलन को भी आगे बढ़ा सकती है। पिछले 2 बार से सरकार DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है और जुलाई महीने में सरकार एक बार फिर DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। कर्मचारियों का डीए बढ़कर 42 फीसदी हुआ आपको बता दें कि जब कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 34 फीसदी था, तब सरकार ने पहली बार डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। उसके बाद कर्मचारियों को मिलने वाले डीए को बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया और अब एक बार फिर सरकार ने कर्मचारियों के डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है। AICPI ने जारी की रिपोर्ट ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी सरकार जुलाई महीने में एक बार फिर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। फिलहाल एआईसीपीआई के अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं। पूरे 27,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी आपको बता दें कि अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है तो उसके वेतन में 720 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी, यानी कर्मचारियों के वेतन में सालाना 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी। दूसरी ओर यदि कर्मचारियों का बेसिक 56900 रुपये महीना हुआ, तो सैलरी में 2,276 रुपये महीने की बढ़ोतरी होगी। यानी सालाना आधार पर 27,312 रुपये बढ़ जाएंगे। फिटमेंट फैक्टर  फिटमेंट फैक्टर के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ती है। 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार वेतन भत्तों के अलावा केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में केवल बेसिक सैलरी में फिटमेंट फैक्टर से ही बढ़ोतरी होती है। इससे पहले फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी ढाई गुना बढ़ गई थी। अब कर्मचारी फिर से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बेसिक सैलरी और टोटल सैलरी बढ़ाना जरूरी है। मुकेश अंबानी के जियोसिनेमा में रिकॉर्ड क्रिकेट व्यूज के साथ अब दर्शक देख सकेंगे फिल्में और टीवी सीरियल्स

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Lt0WHI2
via

No comments:

Post a Comment