Saturday, April 8, 2023

गृह मंत्री अमित शाह 10-11 अप्रैल को जाएंगे अरुणाचल प्रदेश, चीन सीमा से लगे गांव का करेंगे दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 10 और 11 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) का दौरा करेंगे, जहां वह भारत-चीन सीमा (India-China border) से लगे एक गांव किबिथू में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' (Vibrant Villages Programme) की शुरुआत करेंगे। शनिवार को गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए रोड कनेक्टिविटी के लिए खासतौर से 2,500 करोड़ रुपए समेत 4,800 करोड़ रुपए के सेंट्रल कॉम्पोनेंट के साथ 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' (VVP) को मंजूरी दी है। VVP एक केंद्र की योजना है, जिसके तहत विकास के लिए अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में उत्तरी सीमा से सटे 19 जिलों के 46 ब्लॉकों में 2,967 गांवों की पहचान की गई है। पहले चरण में, प्राथमिकता कवरेज के लिए आंध्र प्रदेश में 455 समेत 662 गांवों की पहचान की गई है। बयान में कहा गया है कि VVP पहचान किए गए सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करेगा और लोगों को अपने मूल स्थानों पर रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिससे इन गांवों से पलायन को रोका जा सके और सीमा की सुरक्षा को बढ़ाया जा सके। जिला प्रशासन, ब्लॉक और पंचायत स्तरों पर उपयुक्त तंत्र की मदद से, केंद्र और राज्य की योजनाओं का 100 फीसदी फायदा पहुंचाने के लिए चिन्हित गांवों के लिए एक्शन प्लान तैयार करेगा। गांवों के विकास के लिए रोड कनेक्टिविटी, पीने का पानी, सोलर और विंड एनर्जी समेत बिजली, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी, टूरिज्म सेंटर, मल्टीपरपज सेंटर और हेल्थ केयर इंफ्रस्ट्रक्चर और वेलनेस सेंटर तैयार करने पर फोकस रहेगा। अमेरिका ने किया भारत का समर्थन, कहा- अरुणाचल प्रदेश को भारत के अभिन्न अंग के रूप में दी है मान्यता बयान में कहा, शाह 10 अप्रैल को किबिथू में "स्वर्ण जयंती सीमा रोशनी कार्यक्रम" के तहत तैयार राज्य सरकार के नौ माइक्रो हाइडल प्रोजक्ट का उद्घाटन करेंगे। ये बिजली परियोजनाएं सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को सशक्त बनाएंगी। गृह मंत्री के रूप में अरुणाचल प्रदेश की ये उनकी पहली यात्रा होगी। वह लिकाबाली (अरुणाचल प्रदेश), छपरा (बिहार), नूरानद (केरल) और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में इंफ्रस्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के किबिथू में ITBP कर्मियों से भी बातचीत करेंगे। बयान के मुताबिक, सीमावर्ती जिलों के महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यों की तरफ से बनाए गए प्रोडक्ट की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। शाह प्रदर्शनी स्टालों का दौरा करेंगे। 11 अप्रैल को वह नमती मैदान जाएंगे और वालोंग युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pSwZlx6
via

No comments:

Post a Comment