Wednesday, March 15, 2023

पाकिस्तान: इमरान खान को फिलहाल गिरफ्तारी से राहत, PTI अध्यक्ष के घर के बाहर समर्थकों ने मनाया जश्न

भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर को घेरे खड़े पाक रेंजर्स और पुलिसकर्मियों ने बुधवार को पीछे हटना शुरू कर दिया, जिससे खान के समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक, लाहौर हाई कोर्ट (LHC) ने जमान पार्क में कल सुबह 10 बजे तक पुलिस कार्रवाई रोक दी। इसके अलाव सूत्रों के हवाले से ‘Geo News’ ने बताया कि पुलिस, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आठ क्रिकेट मैच रहने तक खान के जमान पार्क वाले घर की ओर नहीं बढ़ेगी, जिसमें विदेशी खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। Dawn के मुताबिक, LHC के जज तारिक सलीम शेख ने PTI नेता फवाद चौधरी की तरफ से जमान पार्क के बाहर "अत्याचार" को रोकने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश सुनाया है। पुलिस और दूसरे सुरक्षा अधिकारियों को जमान पार्क से जाते देखा गया जिसके बाद खान के समर्थकों ने जश्न मनाया और रेंजर्स का पीछा करते हुए नारे लगाए। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान तरहीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान गैस मास्क लगाए अपने आवास से बाहर निकले और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पार्टी ने एक ट्वीट में कहा कि जमान पार्क में और कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं और पार्टी ने गठबंधन सरकार के ‘‘नापाक मंसूबों’’ को कामयाब नहीं होने देने का संकल्प लिया। इससे पहले दिन में प्रशासन ने खान के आवास के बाहर रेंजर्स को तैनात किया था। इससे एक दिन पहले खान के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प में 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे जिसमें 54 पुलिसकर्मी थे। घायलों को लाहौर के अस्पताल में भर्ती किया गया है और पुलिस ने खान के कई समर्थकों को हिरासत में लिया है। अस्पताल के सूत्रों के हवाले से ‘जियो न्यूज’ ने बताया कि मंगलवार दोपहर से जारी झड़पों में कम से कम 54 पुलिसकर्मी और आठ आम नागरिक घायल हुए हैं। खान के समर्थक रात भर पुलिस से बार-बार भिड़ते रहे। पाकिस्तान: पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर हैं इमरान खान, PTI प्रमुख का घर बना युद्ध का मैदान, जानें सभी अपडेट्स अपने नेता को गिरफ्तार किए जाने से रोकने के दौरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद लाहौर के जमान पार्क इलाके में किसी युद्ध के मैदान जैसा मंजर था, जहां सड़कों पर आंसू गैस के गोले, जले हुए टायर और वाहनों का मलबा बिखरा पड़ा नजर आ रहा है। इस झड़प में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इस हाई प्रोफाइल इलाके में स्थित अपने आवास में बुधवार को खान नजरबंद रहे, वहीं सरकार ने पुलिसकर्मियों की मदद के लिए रेंजर्स को भेजा क्योंकि खान को गिरफ्तार करने आई पुलिस की टीम पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प के बाद उन्हें पकड़ने के लिए मशक्कत करती दिखी। पीटीआई कार्यकर्ता और पुलिस के बीच मंगलवार को लाहौर के जमान पार्क इलाके में झड़प हुई। तोशाखाना मामले में गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद इस्लामाबाद पुलिस बख्तरबंद वाहनों के साथ पीटीआई प्रमुख खान को लाहौर स्थित उनके घर से गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/B8VTMRk
via

No comments:

Post a Comment