कर्नाटक (Karnataka) के दावणगेरे (Davanagere) में चुनावी रैली (Election Rally) के दौरान शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में सेंध (Security Breach) लग गई। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक व्यक्ति ने प्रधान मंत्री के नजदीक आने की कोशिश, लेकिन इससे पहले कि वह सुरक्षा घेरे को पार कर पाता या कोई नुकसान कर पाता, उससे पहले ही पुलिस ने उसे रोक लिया। NDTV के मुताबिक, हुबली जिले में ऐसी ही एक घटना सामने आने के बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ये इस तरह की दूसरी चूक है। प्रधान मंत्री ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पहले BJP की राज्यव्यापी 'विजय संकल्प यात्रा' की परिणति को चिह्नित करने के लिए दावणगेरे में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। #WATCH | Karnataka: Security breach during PM Modi's roadshow in Davanagere, earlier today, when a man tried to run towards his convoy. He was later detained by police. (Visuals confirmed by police) pic.twitter.com/nibVxzgekz — ANI (@ANI) March 25, 2023 पंजाब में हुई थी सुरक्षा चूक पिछले साल जनवरी में पंजाब की राजकीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध लग गई थी। फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों की नाकाबंदी के कारण प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर फंस गया था, जिसके बाद वह पंजाब में होने वाली अपनी रैली समेत किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना लौट आए थे। सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री की आवाजाही के बारे में कथित रूप से डिटेल लीक करने के लिए पंजाब सरकार की काफी आलोचना हुई थी। विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार की वापसी की जोरदार पैरवी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्य के लोगों से पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर स्थायी सरकार बनाने की अपील की। राज्य में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। तेजी से विकास को समय की जरूरत बताते हुए उन्होंने कर्नाटक के लोगों से आग्रह किया कि वे राज्य को ‘जोड़-तोड़ की राजनीति’ से बाहर निकालने में मदद करें। उन्होंने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP राज्य को विकसित भारत की प्रेरक शक्ति बनाना चाहती है, जबकि कांग्रेस इसे "अपने नेताओं के खजाने को भरने वाले एटीएम" के रूप में देखती है। मोदी ने कहा, "कर्नाटक ने अवसरवादी और स्वार्थी गठबंधन सरकारों का एक लंबा दौर देखा है। कर्नाटक को ऐसी सरकारों के कारण नुकसान हुआ है। इसलिए, कर्नाटक के तेजी से विकास के लिए, भाजपा को पूर्ण बहुमत और स्थिर सरकार की जरूरत है।" Karnataka: चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांव, 4% मुस्लिम आरक्षण को किया खत्म, EWS श्रेणी में रखा जाएगा यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल किया, "जब किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा, तो क्या कर्नाटक की हालत खराब होगी या नहीं? आप एक मजबूत और स्थिर सरकार चाहते हैं या नहीं? क्या आप पूर्ण बहुमत वाली सरकार चाहते हैं या नहीं?" मोदी ने कहा, "पहला काम कर्नाटक को जोड़-तोड़ की राजनीति से बाहर लाना और उसे तेज गति से आगे ले जाना होना चाहिए।" विधानसभा चुनाव से पहले BJP की राज्यव्यापी ‘विजय संकल्प यात्रा’ के समापन के अवसर पर आयोजित रैली में मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि वह उनकी और कर्नाटक की सेवा करें। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे आपकी सेवा करनी है और आपके लिए कुछ करना है, तो मुझे कर्नाटक में भाजपा की मजबूत सरकार की जरूरत होगी, और आपको BJP को जीत दिलानी होगी और इसकी मजबूत सरकार लानी होगी।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7iQEhWm
via 
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
- 
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
- 
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
- 
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
 
No comments:
Post a Comment