Thursday, March 2, 2023

Macrotech Developers ने दिखाई 17% की सिंगल डे रैली, क्या इसमें अभी भी हैं निवेश के मौके

मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयरों ने निफ्टी 500 इंडेक्स में आज 2 मार्च को अब तक की सबसे बड़ी सिंगल डे रैली दिखाई। इस शेयर में हुई खरीदारी से ये आज टॉप गेनर बना। इसमें बाजार में मंदी के रुझानों के बावजूद लगातार चौथे सत्र में तेजी देखने को मिली। आज ये रियल्टी स्टॉक 17 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ 1,000 रुपये के करीब पहुंच गया। इसने डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। जिससे हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन बना। यह सभी प्रमुख शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से आगे निकल गया। इसने आज के कारोबार में इंट्राडे में मीडियम-टर्म मूविंग एवरेज (100-डे ईएमए - लगभग 998 रुपये) को हिट किया। पिछले दिनों इसमें 10 सीधे सत्रों के लिए लगातार गिरावट देखने मिली थी। उन दिनों में इसमें 28 प्रतिशत की गिरावट नजर आई थी। तब स्टॉक जुलाई 2021 के बाद से सबसे निचले स्तर (711 रुपये) पर पहुंच गया था। लेकिन 24 फरवरी को मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) के गिरने के साथ ये ओवरसोल्ड लेवल में पहुंच गया। अंततः 27 फरवरी को शेयर की कीमत में तेज उछाल नजर आया। वास्तव में उपरोक्त गिरावट विशेष रूप से लगभग पांच महीने के कंसोलिडेशन के बाद नजर आई थी। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया है। जो 27 फरवरी को डेली चार्ट पर एक बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न जैसा नजर आया। तब से इसमें बड़े वॉल्यूम के साथ लगातार अपट्रेंड देखा गया है। वास्तव में इसने चार कारोबारी सत्रों में 10 दिनों के उन सभी नुकसानों की लगभग भरपाई कर ली है। इसने इन चार दिनों में V-शेप रिकवरी की है। Ashika Stock Broking के विराज व्यास ने कहा "Macrotech Developers के स्टॉक में तेजी से रिकवरी आई है। इस हफ्ते इसमें लगभग 36 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। इस हफ्ते इसमें दिखे मूव को वॉल्यूम से सपोर्ट मिल रहा है। इसकी वजह ये है कि स्टॉक ने वी-बॉटम रिवर्सल पैटर्न (V-bottom reversal pattern) बनाया है।" डीलिंग रूम्स में आज दोनों PSU स्टॉक्स में हुई खरीदारी, इस ऑइल स्टॉक में दिखेगा 15 रुपये का उछाल व्यास ने आगे का कि इस हफ्ते देखे गये प्राइस एक्शन की तीव्रता को देखते हुए उन्हें लगता है कि स्टॉक कंसोलिडेट हो सकता है। इसमें 1,025 रुपये (200-डे ईएमए) पर तत्काल रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। जबकि 930 रुपये के स्तर पर तत्काल सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। हालांकि इसमें 1,150 के लेवल के ऊपर ब्रेकआउट आने पर इसमें और तेजी आ सकती है। GEPL Capital के विज्ञान सावंत ने कहा कि स्टॉक पिछले तीन हफ्तों में अपने उच्चतम बिंदु पर पहुंच रहा है। यह दर्शाता है कि डिमांड की वजह से भाव बढ़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें लगता है कि स्टॉक के लिए प्रमुख सपोर्ट स्तर 800 रुपये और उसके नीचे 711 रुपये पर है। जबकि ऊपर की तरफ चढ़ने पर इसमें 1,055 रुपये और उसके ऊपर 1,140 रुपये पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZOC6crW
via

No comments:

Post a Comment