Thursday, March 9, 2023

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में बिना परीक्षा दिए जॉब पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी 1,80,000 रुपये मंथली सैलरी

अगर आप जॉब की तलाश कर रहे हैं और आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है तो आपके लिए एक शानदार मौका है। आपके पास फूड कॉर्पोरशन ऑफ इंडिया (FCI) में जॉब पाने का सुनहरा मौका है। फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AE) और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव मैनेजर (EM) के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करके जॉब पाने के सपने को पूरा कर सकते हैं। कितने पदों के लिए निकाली गई है वैकेंसी फूड कॉर्पोरशन ऑफ इंडिया (FCI) ने 46 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं तो वे फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) की ऑफीशियल वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख से 30 दिनों तक है। बता दें कि यह भर्ती डेपुटेशन के आधार पर की जा रही है। चयनित उम्मीदवारों को तीन साल के लिए नियुक्त किया जाएगा। इसके बाद उनके कार्यकाल को आगे और पांच सालों के लिए बढ़ाया जाएगा। 7th Pay Commission: कर्मचारियों की सैलरी में होगा इजाफा, बढ़ेगा DA और फिटमेंट फैक्टर इन पदों के लिए निकाली गई हैं वैकेंसी फूड कॉर्पोरशन ऑफ इंडिया (FCI) में असिस्टेंट जनरल मैनेजर और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव मैनेजर के पदों पर कुल 46 वैकेंसियां निकाली गई हैं। इनमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AE) के पद पर 26 वैकेंसियां निकाली गई हैं। वहीं असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव मैनेजर (EM) के पदों पर 20 वैकेंसियां निकाली गई हैं। वहीं अगर योग्यता की बात करें तो असिस्टेंट जनरल मैनेजर की पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्दालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कम से कम पांच साल तक काम करने का एस्पीरियंस भी होना चाहिए। कैसे होगा सेलेक्शन और कितनी मिलेगी सैलरी फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) की इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का सेलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इसके अलावा जो भी उम्मीदवार इन पदों पर सेलेक्ट किए जाएंगे उनको मंथली सैलरी के तौर पर 60,000- 1,80,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी। इस जॉब के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को तिम तिथि पर या उससे पहले अपना आवेदन डिप्टी जनरल मैनेजर (Estt-I), भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय, 16-20 बाराखंबा लेन, नई दिल्ली -110001 को भेजना होगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GBPCj4w
via

No comments:

Post a Comment