Tuesday, March 14, 2023

चीन तीन साल बाद खोलेगा टूरिस्ट के लिए अपने दरवाजे, 15 मार्च से जारी किए जाएंगे सभी वीजा

चीन (China) पर्यटकों (Tourists) के लिए तीन साल के अंतराल के बाद अपनी सीमाएं खोलते हुए बुधवार से सभी कैटेगरी के वीजा (Visa) जारी करना शुरू करेगा। Covid-19 महामारी प्रतिबंधों के कारण वीजा जारी करने पर रोक लगाई गई थी। चीन अपनी सीमाएं पर्यटकों के लिए खोलने वाले प्रमुख अंतिम देशों में से एक है। ये घोषणा मंगलवार को की गई। इससे पहले फरवरी में, उसने कोरोना वायरस (Coronavirus) पर 'निर्णायक जीत' की घोषणा की थी। चीन बुधवार से सभी तरह के वीजा जारी करने लगेगा। कुछ गंतव्यों के लिए फ्री वीजा एंट्री भी फिर से शुरू होगी, जिनमें हैनान द्वीप जैसे गंतव्यों के साथ-साथ शंघाई में प्रवेश करने वाले क्रूज जहाज भी शामिल हैं। इन क्षेत्रों में Covid-19 महामारी से पहले वीजा की जरूरत नहीं होती थी। गौरतलब है कि 28 मार्च, 2020 से पहले जारी और अभी भी वैलिड वीजा होल्डर को चीन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। हांगकांग और मकाउ से दक्षिणी चीन में ग्वांगडोंग में प्रवेश करने वाले विदेशियों के लिए वीजा मुक्त प्रवेश फिर से शुरू होगा। घोषणा में ये साफ नहीं किया गया है कि विजिटर्स के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या Covid-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी या नहीं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि चीन ने 'संबंधित देशों से चीन आने वाले लोगों की जांच के लिए बेहतर उपाय' किए हैं। चीन में आने वाले लोगों को विमान में बैठने से पहले Covid-19 जांच कराने की सुविधा प्रदान की जाएगी। चीन के इस शहर पर लग सकता है लॉकडाउन, इन्फ्लुएंजा का बढ़ा खतरा गौरतलब है कि चीन ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बेहद सख्त नियम लागू किए थे। चीन के नए प्रीमियर ली किआंग ने इस हफ्ते साल 2023 के लिए 5% विस्तार लक्ष्य को पूरा करने के लिए और ज्यादा कोशिश करने के लिए कहा है। उनके इस ऐलान के बाद ही ये फैसला लिया गया है। चीन अपनी जीरो कोविड नीति (Zero Covid Policy) से दूर चला गया, जिसमें लगातार लॉकडाउन, सामूहिक टेस्टिंग और सीमाओं को बंद करना शामिल था। इसका असर देश की आर्थिक ग्रोथ पर भी काफी पड़ा था। पूरे चीन में विरोध के बाद दिसंबर की शुरुआत में नीति को अचानक खत्म कर दिया गया था। जनवरी में, चीन ने आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य क्वारंटीन भी खत्म कर दिया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3jcN8zD
via

No comments:

Post a Comment