Tuesday, March 14, 2023

कपल ने कॉर्पोरेट जॉब छोड़कर शुरू की बिजनेस, समोसा बेचकर रोज कमा रहे 12 लाख रुपये

समोसा भारत में एक पॉपुलर स्नैक है, जिसे गांव से लेकर शहरों तक हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं। इसके आकार में अलग-अलग इलाकों में अंतर हो सकता है लेकिन इसमें इस्तेमाल होने वाले इनग्रेडिएंट्स लगभग समान होते हैं। क्या आप इस बात पर भरोसा करेंगे कि समोसा बेचकर आप रोजाना 12 लाख रुपये कमा सकते हैं? जी हां। इसे सच कर दिखाया है बेंगलुरु के एक कपल ने। दरअसल, पति-पत्नी की इस जोड़ी ने मिलकर बेंगलुरु में समोसे का बिजनेस शुरू किया था और आज वे रोजाना 12 लाख रुपये कमा रहे हैं। 2016 में शुरू किया था बिजनेस निधि सिंह और उनके पति शिखर वीर सिंह ने साल 2016 में बेंगलुरु में अपनी समोसे की दुकान शुरू की थी। शिखर और निधि की पहली मुलाकात कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी में बी-टेक करने के दौरान हरियाणा में हुई थी। वे दोनों ही पढ़े-लिखे हैं लेकिन उन्होंने हाई सैलरी वाली कॉर्पोरेट नौकरी के बजाय समोसा बेचने का फैसला किया। आज के समय में वे अपनी नौकरी से भी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कपल की समोसा बेचकर रोजाना 12 लाख रुपये की कमाई है। अपार्टमेंट बेचकर बिजनेस में लगाए पैसे जब उन्हें लगा कि किचन के लिए बड़ी जगह की जरूरत है, तो उन्होंने अपना अपार्टमेंट बेच दिया और उस पैसे से बेंगलुरु में एक फैक्ट्री किराए पर ले ली। रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के दंपति ने अपनी बचत का इस्तेमाल करके आउटलेट शुरू किया और एक बड़ी रसोई बनाने के लिए 80 लाख रुपये का निवेश किया। इस कपल ने साल 2015 में अपनी नौकरी छोड़ दी थी और अगले साल बेंगलुरु में उन्होंने 'Samosa Singh' के नाम से अपनी दुकान शुरू की। यह फैसला उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुकान पर हर महीने 30,000 समोसे बिकते हैं और इनका टर्नओवर 45 करोड़ रुपये है। यानी हर दिन 12 लाख रुपये की कमाई होती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bUeFpDT
via

No comments:

Post a Comment