Wednesday, February 1, 2023

Whirlpool of India का मुनाफा 74% घटा, शेयरों में आई 3% की गिरावट

Whirlpool of India Q3 Result- Whirlpool of India के शेयरों में आज 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। दरअसल कंपनी ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 74.2 फीसदी की गिरावट के साथ 10.7 करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 41.5 करोड़ रुपए पर रही था। दिसंबर 2022 में खत्म हुई तीसरी तिमाही में Whirlpool of India की स्टैंडअलोन आय सालाना आधार पर 18.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1,172.4 करोड़ रुपए पर रही है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 1,435.1 करोड़ रुपए पर रही थी। साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 74.4 फीसदी की गिरावट के साथ 19.1 करोड़ रुपए पर आ गया है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 74.5 करोड़ रुपए रहा था। बजट 2023 : भारी उतार-चढ़ाव के बाद रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा ITC का शेयर, बजट में सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने का ऐलान इस बीच कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 5.2 फीसदी से घटकर 1.6 फीसदी पर रहा है। कच्चे माल की लागत 813.6 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान अवधि से 21 फीसदी ज्यादा है। शेयरों की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में स्टॉक 4.63 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में इसमें 10.19 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं 1 साल में कंपनी का शेयर 26.68 फीसदी टूटा है। जनवरी 2023 में स्टॉक अपने हाई से 12 फीसदी अधिक टूटा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ulaCdUv
via

No comments:

Post a Comment