Tuesday, February 7, 2023

Taking stock: सेंसेक्स-निफ्टी 0.5% गिरावट पर बंद, जानिए 8 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

NIFTYFIN एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स 221 अंक गिरकर 60286 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 43 अंक गिरकर 17722 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में FMCG और ऑटो शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, एनर्जी, मेटल और IT शेयरों पर दबाव रहा। जबकि रियल्टी, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में हल्की तेजी रही। निफ्टी बैंक 116 अंक चढ़कर 41491 के स्तर पर बंद हुआ है, तो मिडकैप 7 अंक गिरकर 30664 पर बंद हुआ है। आज निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों मे गिरावट रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों मे तेजी रही। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे मजबूत होकर 82.70 के स्तर पर बंद हुआ। 8 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल LKP Securities के कुणाल शाह का कहना है कि Bank Nifty इंडेक्स RBI पॉलिसी के पहले एक बड़े दायरे में ट्रेड कर रहा है। इसके लिए 41000 पर सपोर्ट और 42000 पर रजिस्टेंस देख रहा है। किसी भी तरफ का मूव दिखाने के लिए इसको इस रेंज से बाहर आना होगा। बाजार का अंडरटोन अभी भी बियरिश ही बना हुआ है। आगे हमें एक छोटे दायरे में ही कारोबार होता दिखेगा। बाजार में गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहने की सिफारिश होगी। Ambuja Q3: मुनाफा 46.4% बढ़कर 369 करोड़ रुपए रहा, आय भी 10.5% बढ़ी LKP Securities के ही रूपक डे का कहना है कि Nifty को आज 17800-17850 के जोन में जोरदार रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। यहां पर हमको काफी ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली है। निफ्टी को 18200 की तरफ शॉर्ट कवरिंग मूड दिखाने के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 17800-17850 का स्तर पार करना होगा। अब निफ्टी के लिए 17600 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर ये सपोर्ट टूट जाता है तो फिर निफ्टी 17450-17400 तक फिसल सकता है। HDFC Securities के दीपक जसानी का कहना है कि निफ्टी में आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिला। आज निफ्टी में लगातार दूसरे दिन लोअर टॉप भी बनते दिखा। ये आज के कारोबारी दिन में दिखी भारी वोलैटिलिटी का संकेत है। अब निकट के दिनों में निफ्टी हमें 17870 –17854 को छोटे दायरे में घूमता दिखेगा। Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि निवेशक आज आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी के पहले मुनाफा वसूली करते दिखे। ऐसे में बाजार आज पूरे दिन सावधानी की मुद्रा में निगेटिव रुझान के साथ कारोबार करता दिखा। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से बाजार कमोबेश दायरे में ही घूमता दिख रहा है। इसकी वजह ये है कि वर्तमान ग्लोबल अनिश्चितता के माहौल में निवेशक लॉन्ग एक्सपोजर लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। इसके साथ ही आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में लगातार ब्याज दरों में हो रही बढ़ोतरी चिंता का विषय रही है। तकनीकी नजरिए से देखें तो इंट्राडे चार्ट पर निफ्टी ने लगातार 17800 के स्तर के पास प्रतिरोध का सामना किया है। इसके साथ ही इसने एक लोअर टॉप फॉर्मेशन भी बनाया है जो इसमें अस्थायी कमजोरी का संकेत दे रहा है। अब जब तक निफ्टी 17800 के नीचे बना रहेगा तब तक इसमें कमजोरी बनी रहेगी। वहीं, अगर निफ्टी ऊपर की तरफ 17800 की बाधा पार कर लेता है तो फिर ये तेजी 17850-17900 तक जाती दिख सकती है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/d7GN9zf
via

No comments:

Post a Comment