Thursday, February 2, 2023

Stock Market के उतारचढ़ाव का सामना करने में सक्षम है भारत, अडानी ग्रुप के मामले में बोले अश्विनी वैष्णव

Adani Group Case : भारतीय अर्थव्यवस्था अडानी ग्रुप (Adani Group) के खिलाफ लगे आरोपों के बाद शुरू हुई बिकवाली का सामना कर लेगी, वहीं ब्रॉडर इक्विटी मार्केट्स पर इसका कोई भी असर थोड़े समय के लिए होगा। केंद्रीय प्रौद्योगिकी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बात कही। गुरुवार, 2 फरवरी को ब्लूमबर्ग के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत में कई मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियां हैं। उन्होंने कहा, “स्टॉक मार्केट पर लगे झटके का असर समग्र अर्थव्यवस्था पर होने नहीं जा रहा है।” कितनी कम हुई अडानी ग्रुप की वैल्यूएशन अमेरिका के शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद से अब तक अरबपति गौतम अडानी की अगुआई वाले ग्रुप की मार्केट वैल्यूएशन 92 अरब डॉलर कम हो चुकी है। भले ही, अडानी ग्रुप ने आरोपों का खंडन किया, लेकिन इसकी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेस अपने रिकॉर्ड 2.5 अरब डॉलर के एफपीओ को वापस लेने को मजबूर हो गई। Adani Group के शेयरों में लंबे समय से बिकवाली कर रहे हैं FII, अब कितनी रह गई हिस्सेदारी? सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर है अडानी ग्रुप अडानी ग्रुप में एनर्जी से लेकर ट्रांसपोर्टेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास तक में दिलचस्पी रखने वाली आधा दर्जन प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। यह भारत का सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर है और देश के कुछ सबसे बड़े हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है। हालांकि, वैष्णव ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि सरकार अडानी के खिलाफ लगे आरोपों का किस तरह आकलन कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत का रेगुलेटरी सिस्टम खासा मजबूत है और वही उसका आकलन करेगा। ACC-Ambuja Cements के शेयरों में लौटी तेजी, Adani Group की इस सफाई पर अब जमकर हो रही खरीदारी इससे पहले, भारत के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वेंकटरमण अनंत नागेश्वरन ने ब्लूमबर्ग टीवी के साथ बातचीत में कहा कि अडानी ग्रुप पर भारतीय बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का कर्ज सीमित है। इसका असर कुछ समय तक दिखेगा। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UTzr3ZM
via

No comments:

Post a Comment