Sunday, February 12, 2023

PSU banks Q3 Result: सरकारी बैंकों ने जमकर कमाया मुनाफा, दिसंबर तिमाही में 65% बढ़ा प्रॉफिट

PSU banks Q3 Result : पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कुल 29,175 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया है। यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 65 फीसदी अधिक है। इन बैंकों के बीच बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। दिसंबर तिमाही में BOM का मुनाफा 139 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 775 करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह BOM ने पब्लिक सेक्टर के बैंकों के बीच सबसे अधिक प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज किया है। इसके अलावा, कोलकाता स्थित यूको बैंक (UCO Bank) दूसरे नंबर पर है जिसने तीसरी तिमाही में 653 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यह पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के प्रॉफिट से 110 फीसदी अधिक है। इन बैंकों का भी प्रॉफिट ग्रोथ 100 फीसदी से अधिक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और इंडियन बैंक (Indian Bank) भी तिमाही में 100 फीसदी से अधिक प्रॉफिट ग्रोथ हासिल करने में सफल रहे हैं। मुंबई स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2,245 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 107 फीसदी अधिक है। चेन्नई स्थित इंडियन बैंक का भी लाभ 102 फीसदी बढ़कर 1,396 करोड़ रुपये हो गया। TATA Steel की 7 सब्सिडियरी कंपनियों का अगले वित्त वर्ष तक होगा विलय, कंपनी के CEO ने दी जानकारी 65 फीसदी बढ़ा मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पब्लिक सेक्टर के सभी 12 बैंकों ने कुल 29,175 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 17,729 करोड़ रुपये का था। इस तरह इन बैंकों के संयुक्त मुनाफे में 65 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। नौ महीनों में 70,166 करोड़ का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में सार्वजनिक बैंकों ने 70,166 करोड़ रुपये का कुल लाभ अर्जित किया है जो एक साल पहले के 48,983 करोड़ रुपये की तुलना में 43 फीसदी अधिक है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 15,306 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था, जो सितंबर तिमाही में बढ़कर 25,685 करोड़ रुपये और दिसंबर तिमाही में 29,175 करोड़ रुपये हो गया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qxP1zeh
via

No comments:

Post a Comment