Thursday, February 2, 2023

Microsoft ने ChatGPT के साथ शुरू किया 'Teams Premium', CEO सत्या नडेला ने कहा- अब मीटिंग्स होंगी ज्यादा इंटेलिजेंट

Microsoft ने बुधवार को ChatGPT के सहयोग से एक Premium Teams सर्विस शुरू की। इसे लेकर CEO सत्या नडेला (Satya Nadella) ने कहा कि ये मीटिंग्स को ज्यादा इंटेलिजेंट, पर्सनलाइज और सुरक्षित बनाने में मदद करेगा। सत्या नडेला ने एक ट्विटर पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट की इस नई पेशकश की घोषणा की। नडेला ने Microsoft Teams VP Nicole Herskowitz के एक ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी शेयर किया। नडेला ने ट्विटर पर लिखा, "Teams Premium में हम OpenAI के GPT समेत बड़े भाषा मॉडल की पालर ला रहे हैं, क्योंकि हम मीटिंग्स को ज्यादा इंटेलिजेंट, पर्सनलाइज और सुरक्षित बनाना चाहते हैं।" Microsoft ने कहा है कि OpenAI के स्वामित्व वाली ChatGPT मीटिंग नोट्स जनरेट करेगा, टास्क देगा और मीटिंग्स को ज्यादा प्रोडक्टिव और सहज बनाने के लिए लाइव ट्रांसलेशन की पेशकश भी करेगा। इसका 'इंटेलिजेंट रिकैप' फीचर मीटिंग को अलग-अलग हिस्सों में बांट देगा, ताकि कर्मचारी अपने लिए सबसे प्रासंगिक हिस्से की समीक्षा कर सकें। We’re bringing the power of large language models, including OpenAI’s GPT, to Teams Premium, as we make meetings more intelligent, personalized, and protected. https://t.co/kFkTtPX2nj — Satya Nadella (@satyanadella) February 1, 2023 माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, "लाइव ट्रांसलेशन (कैप्शन के लिए) के साथ अब टीम्स प्रीमियम में भी उपलब्ध है, आपको 40 बोली जाने वाली भाषाओं से AI तकनीक के जरिए रीयल-टाइम ट्रांसलेशन मिलते हैं।" WhatsApp ने दिसंबर 2022 में बैन किए 36 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स, इस वजह से हुई कार्रवाई जुलाई में 10 डॉलर तक बढ़ने से पहले जून में प्रीमियम सर्विस की लागत 7 डॉलर प्रति माह होगी। Microsoft ने पिछले महीने कहा था कि वह OpenAI में और ज्यादा निवेश करेगा, चैटबॉट सनसनी चैटजीपीटी के पीछे स्टार्टअप और तकनीक पर अपना भविष्य दांव पर लगाएगा। कंपनी अपने कई उपभोक्ता और उद्यम उत्पादों में एआई-संचालित क्षमताओं को शामिल करने पर काम कर रही है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2wbLYPQ
via

No comments:

Post a Comment