Friday, February 3, 2023

Likhitha Infra के शेयरों में 5% से ज्यादा की रैली, 6 महीने में 62% रिटर्न दे चुका है स्टॉक, क्या है वजह?

Likhitha Infrastructure के शेयरों में आज 5 फीसदी से ज्यादा की दमदार रैली देखने को मिली है और यह स्टॉक 231 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इस शेयर ने आज 234 रुपये के इंट्रा डे हाई को छू लिया था। दरअसल, कंपनी ने आज शुक्रवार को बताया कि उसे ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनी गेल इंडिया (GAIL India) से 129.63 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस घोषणा के बाद ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी को नागपुर में एसोसिएटेड फैसिलिटी के साथ-साथ क्रॉस-कंट्री पाइपलाइन बिछाने का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। ऑर्डर से जुड़ी डिटेल इस ऑर्डर में MNJPL प्रोजेक्ट के तहत नागपुर से झारसुगुड़ा तक गैस पाइपलाइन बिछाने का काम शामिल है। इस प्रोजेक्ट को लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) की तारीख से 14 महीने के भीतर पूरा करना होगा। कंपनी हाल ही में इसलिए भी खबरों में थी क्योंकि इसके बोर्ड ने 2 दिसंबर 2022 को रिकॉर्ड डेट के साथ 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी। दिसंबर 2022 में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने कंपनी के 3.97 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया, जो इसकी शेयरहोल्डिंग का 2 फीसदी था। शेयर 386 रुपये प्रति यूनिट के औसत भाव पर खरीदे गए। 6 महीने में 62% रिटर्न दे चुका है शेयर बता दें कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इस शेयर में 62 फीसदी की तेजी आई है। Likhitha Infrastructure पाइपलाइन बिछाने के बिजनेस में लगी हुई है। कंपनी बड़े पैमाने पर तेल और गैस पाइपलाइन बनाने, टेस्टिंग करने और कमीशनिंग का काम करती है। इसके अलावा,कंपनी सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट्स, और ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज प्रदान करती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DktPXpo
via

No comments:

Post a Comment