Global Leader Approval List: पीएम मोदी (PM Modi) का एक बार फिर दुनिया भर में सिक्का चला है। उन्होंने ग्लोबल लीडर अप्रूवल की रेटिंग लिस्ट में फिर टॉप किया है। पीएम मोदी 78 फीसदी के स्कोर के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden), ब्रिटिश प्रधानमंत्री रिषि सुनक (Rishi Sunak), फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रॉन (Emmanuel Macron), कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडे (Justin Trudeau) समेत बाकी नेताओं से बहुत आगे हैं। यह सर्वे अमेरिकी रिसर्च फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने जारी किया है। पिछले साल भी पीएम मोदी 72 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ इस लिस्ट में टॉप पर थे। पिछले साल यह लिस्ट फरवरी 2022 में जारी हुई थी। दुनिया भर के नेताओं से PM Modi को प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक दुनिया भर में हैं। यूनाइटेड नेशंस (यूएन) की आम सभा में पिछले साल यूक्रेन से लड़ाई पर जब उन्होंने रुस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से बातचीत की थी तो उन्होंने 'लड़ाई का दौर नहीं' टिप्पणी की थी, जिसे लेकर उनकी खूब प्रशंसा हुई थी। इसके अलावा बाली में जी20 सम्मेलन में जी20 देशों के समहू की अध्यक्षता ने भी पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग्स बढ़ाने में मदद की। हालिया अप्रूवल रेटिंग्स के लिए डेटा 26 जनवरी से 31 जनवरी 2023 के बीच जुटाया गया था। मॉर्निंग कंसल्ट की साइट के मुताबिक यह रेटिंग हर देश के वयस्क नागरिकों के सात दिनों के मूविंग एवरेज पर आधारित है। सैंपल साइज हर देश के लिए अलग रहा। Windfall Gains Tax में बढ़ोतरी का फैसला, नई दरें आज से ही प्रभावी 22 देशों के लीडर्स में टॉप पर PM Modi अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में पीएम मोदी 22 देशों के लीडर्स में टॉप पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी के बाद दूसरे स्थान पर 68 फीसदी स्कोर के साथ मैक्सिको के राष्ट्रपति Andres Manuel Lopez Obrador और तीसरे स्थान पर 62 फीसदी स्कोर के साथ स्विस राष्ट्रपति Alain Berset हैं। इसके बाद सूची में 58 फीसदी स्कोर के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री Anthony Albanese, 52 फीसदी स्कोर के साथ इटली के प्रधानमंत्री Giorgia Meloni और फिर 50 फीसदी स्कोर के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति Luiz Inácio Lula da Silva हैं। Global Leader Approval: *Among all adults Modi: 78% López Obrador: 68% Albanese: 58% Meloni: 52% Lula da Silva: 50% Biden: 40% Trudeau: 40% Sánchez: 36% Scholz: 32% Sunak: 30% Macron: 29% Yoon: 23% Kishida: 21% *Updated 01/31/23https://t.co/Z31xNcDhTg pic.twitter.com/rxahbUCB0x — Morning Consult (@MorningConsult) February 2, 2023 अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden और कनाडा के प्रधानमंत्री Justin Trudeau, दोनों को 40 फीसदी स्कोर, आयरलैंड के प्रधानमंत्री Leo Varadkar को 37 फीसदी स्कोर मिला है। बेल्जियम के प्रधानमंत्री Alexander De Croo को 34 फीसदी, स्पेन के प्रधानमंत्री Pedro Sánchez को 36 फीसदी के अलावा पोलेंड कै प्रधानमंत्री Mateusz Morawiecki और जर्मन चांसलर Olaf Scholz, दोनों को 32 फीसदी और स्वीडन के प्रधानमंत्री Ulf Kristersson को 31 फीसदी स्कोर मिले हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री Rishi Sunak और ऑस्ट्रिया के चांसलर Karl Nehammer, दोनों को 30 फीसदी, फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron और डच प्रधानमंत्री दोनों को 29 फीसदी और चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री Petr Fiala को 27 फीसदी स्कोर मिले। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति Yoon Seok-youl को 23 फीसदी स्कोर मिला है। वहीं इस सूची में सबसे निचले पायदान पर 21 फीसदी के स्कोर के साथ नॉर्वे के प्रधानमंत्री Jonas Gahr Store को रखा गया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Mo9sutU
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...
No comments:
Post a Comment