Monday, February 6, 2023

Gainers & Losers: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

06 फरवरी को बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 334.98 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 60,506.90 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 89.45 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 17,764.60 के स्तर पर बंद हुआ है। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल। Procter & Gamble Health | CMP: Rs 4,678 | आज के कारोबार में यह शेयर 14 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का मुनाफा 71 फीसदी की बढ़त के साथ 76.8 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी ने एक्सचेंजों को फाइलिंग में कहा,  पोर्टफोलियो प्रीमियमाइजेशन, हेल्दी मिक्स और खर्चों के ऑप्टिमाइजेशन के माध्यम से बेहतर मार्जिन के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से राजस्व 310 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.54  फीसदी अधिक है। दिसंबर तिमाही में EBITDA 76 फीसदी बढ़कर 109 करोड़ रुपये हो गया। Tata Steel | CMP: Rs 117.20 | आज यह शेयर 2 फीसदी टूटा है। मनीकंट्रोल द्वारा ब्रोकरेजेज हाउस के बीच कराए गए पोल में अनुमान लगाया गया है कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफे में सालाना आधार पर 12.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। M&M Financial Services | CMP: Rs 261.45 | आज यह शेयर 7 फीसदी भागा। तीसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 629 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं नेट इंटरेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर 7 फीसदी चढ़ा है और यह 1650 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी की लोन बुक 21 फीसदी बढ़ी है। Vodafone Idea | CMP: Rs 8.25 | सरकारी कर्ज के इक्विटी में बदलने के बाद वोडाफोन आइडिया का शेयर 20 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सरकार ने अपने कर्ज को इक्विटी में बदला है। मोरटोरियम के ब्याज के बदले इक्विटी ली। कंपनी 16,100 करोड़ के शेयर जारी करेगी । 25 फरवरी को शेयरहोल्डर्स की बैठक होगी। मंजूरी के बाद सरकार सबसे बड़ी स्टेकहोल्डर बनेगी। सरकार की वोडोफोन में 32.09% हिस्सेदारी होगी। सरकार ने 10/शेयर के भाव पर कर्ज को इक्विटी में बदला है। प्रोमोटर्स ने सरकार को निवेश करने का भरोसा दिलाया। अब कंपनी के लिए बैंकों से फंड जुटाना भी आसान होगा। कंपनी आसानी से अपने वेंडर्स की पेमेंट भी कर सकेगी। Varun Beverages | CMP: Rs 1,221.70 | स्टॉक आज 5 फीसदी भागा। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 16.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 74.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी की आय 27.7 फीसदी की बढ़त के साथ 2214.2 करोड़ रुपये पर रही है। Infibeam Avenues | CMP: Rs 16.55 | स्टॉक आज 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। तीसरी तिमाही में Infibeam का मुनाफा सालाना आधार पर 43.2 फीसदी की बढ़त के साथ 35.8 करोड़ रुपये से पर रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 25 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं कंपनी की आय सालाना आधार पर 57 फीसदी की बढ़कर 414.7 करोड़ रुपये पर रही है। कंपनी की एबिटा मार्जिन 9.5% से बढ़कर 11.5% पर रही है। ब्लॉक डील की संभावनाओं के बीच डीलर्स ने इस एविएशन स्टॉक पर दी बिकवाली की सलाह, क्या आप करेंगे निवेश? Thyrocare Technologies | CMP: Rs 493.30 | आज यह शेयर 4 फीसदी टूटा। अक्टूबर -दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 31.6 फीसदी से घटकर 14.7 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं ऑपरेटिंग इनकम और मार्जिन पर दबाव दिखा है। हालांकि रेवेन्यू 9.1 फीसदी की बढ़त के साथ 128 करोड़ रुपये पर रहा है। Kolte-Patil Developers | CMP: Rs 270.90 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी टूटा। तीसरी तिमाही में कंपनी को 26.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 5.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी की आय 53.2 फीसदी बढ़ी है और यह 368.1 करोड़ रुपये पर रही है। Shankara Building Products | CMP: Rs 666 | आज यह शेयर 4 फीसदी भागा है। कंपनी का मुनाफा 3.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 16.4 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 585 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,080.4 करोड़ रुपये पर रही है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hFkYICx
via

No comments:

Post a Comment