Thursday, February 9, 2023

BSNL का सबसे तगड़ा 66 रुपये का प्लान, पूरे 12 महीने एक्टिव रहेगी सिम, कॉल, डेटा और SMS सब मिलेगा मुफ्त

BSNL Cheapest Rupees 797 Annual Plan: बीएसएनएल अपने ग्राहकों के बीच सस्ते प्लान के लिए मशहूर है। अगर आप भी सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited - BSNL) के ग्राहक हैं और सस्ते सालाना प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए काफी सस्ता और किफायती सालाना प्लान है। यहां आपको बीएसएनएल के  797 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको पूरे साल की वैलिडिटी मिलेगी। बीएसएनएल का 797 रुपये का रिचार्ज प्लान (BSNL Rupees 797 Prepaid Recharge Plan) BSNL एक 797 रुपये का सालाना प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्लान में लोगों को पूरे साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ये इस प्लान का सबसे बड़ा बेनेफिट है। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। जब इस प्लान में डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो आपकी इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 kbps पर पहुंच जाती है। इसमें रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलते हैं। ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें पूरे साल दूसरी सिम को एक्टिव रखना होता है। इस प्लान में ग्राहकों को बहुत अधिक डेटा या अनलिमिटेड कॉल फ्री नहीं मिलती। हालांकि, इस प्लान की बेस्ट बात है कि इसमें आपको पूरे साल की वैलिडिटी मिलती है। इन ग्राहकों के काम आएगा प्लान काफी सारे ग्राहक जो एक ही फोन में 2 सिम का इस्तेमाल करते हैं। पहली उनकी मेन होती है और दूसरी सेकेंडरी सिम होती है जिसको वह पूरे साल चालू रखने के लिए सस्ते सालान प्लान तलाशते हैं। अगर आप भी ऐसे प्लान तलाश कर रहे हैं तो बीएसएलएल का 797 रुपये का प्लान आपके काम आ सकता है। हर महीने आएगा इतना मंथली खर्च बीएसएनएल के 797 रुपये के प्लान की फायदों के साथ अगर हर महीने के खर्च की बात करें तो इस प्लान का मंथली खर्च 66 रुपये हैं। सिर्फ 66 रुपये के मंथली खर्च में आप पूरे 12 महीने अपनी सिम को एक्टिव रख सकते हैं। साथ ही 66 रुपये के मंथली खर्च में आपको कुछ महीनों के लिए मुफ्त फ्री कॉल और डेटा मिलेगा। हर महीने के खर्च के हिसाब से देखें तो ये प्लान इतना भी बुरा नहीं है। अडानी ग्रुप की कंपनियों के खिलाफ Hindenburg रिसर्च रिपोर्ट की जांच होगी या नहीं! सुप्रीम कोर्ट 10 फरवरी को लेगा फैसला  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TYlNkV2
via

No comments:

Post a Comment