Monday, February 6, 2023

इन चार तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना पीएफ बैलेंस, मोबाइल पर ही मिल जाएगी सारी जानकारी

  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी कि EPFO नौकरीपेशा लोगों के पीएफ अकाउंट को मैनेज करने वाली संस्था है। नौकरीपेशा लोगों की सैलरी से हर महीने पीएफ के रूप में एक निश्चित रकम काटी जाती है। काटी गई इस रकम पर हर महीने ब्याज का फायदा दिया जाता है। हालांकि कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि नौकरीपेशा लोग अपने पीएफ अकाउंट का बैलैंस कैसे चेक करें यह नहीं जानते हैं। बता दें कि आप चार बेहद ही आसान तरीकों से अपने मोबाइल पर पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। मिस्डकॉल के जरिए चेक कर सकते हैं बैलेंस आप अपने पीएम अकाउंट का बैलैंस केवल एक मिस्डकॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-229014016 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके पीएफ खाते का बैलैंस भेज दिया जाएगा। दो रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाती है और सदस्य को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। SMS के जरिए ईपीएफओ के सदस्य अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर भी अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए EPFO सदस्यों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO उसके बाद अपना UAN नंबर लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा। ईपीएफओ की यह सर्विस 10 भाषाओं में उपलब्ध है। उमंग पोर्टल आप उमंग प्लेटफॉर्म पर ईपीएफओ ऐप का इस्तेमाल करके भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। उमंग ऐप को गूगल प्ले, ऐप स्टोर और विंडोज स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। निर्मला सीतारमण ने EPF विड्रॉल और लीव इनकैशमेंट पर टैक्स के नियम बदले, जानिए आप पर पड़ेगा क्या असर EPFO वेबसाइट के जरिए आप ईपीएफओ पोर्टल epfindia.gov.in पर लॉग इन करके भी अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चक कर सकते हैं। लॉगइन करने के लिए आपको सबसे पहले अपना यूएन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। 1: EPFO वेबसाइट के जरिए आपको अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको epfindia.gov.in पर विजिट करना होगा। 2: दूसरे स्टेप में आपको यहां पर जाकर ' क्लिक हेयर टू नो योर ईपीएफ बैलेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 3: तीसरे स्टेप में आपको epfoservices.in/epfo/ के पेज पर भेज दिया जाएगा। इसके बाद आपको 'मेंबर बैलेंस इंफॉर्मेशन' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 4: चौथे स्टेप में आपको अपने राज्य का चयन करना होगा और अपने राज्य की EPFO ऑफिस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा। 5: पांचवे स्टेप में आपको अपना 'पीएफ अकाउंट नंबर', नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। 6: छठे स्टेप में आपको 'सबमिट' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 7: यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपके पीएफ खाते का बैलेंस आपकी वेबसाइट पर दिखने लगेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1FIv6pA
via

No comments:

Post a Comment