Sunday, February 12, 2023

Airtel का तगड़ा 250 रुपये का प्लान, पूरे 12 महीने कर पाएंगे अनलिमिटेड कॉल, SMS और डेटा भी मुफ्त

Airtel One year Validity Plan: एयरटेल अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई सारे सालाना प्लान लेकर आया हुआ है। आज आपको एयरटेल के 2,999 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें पूरे साल की वैलिडिटी के साथ कुछ इंटरनेट डेटा और SMS के बेनेफिट ग्राहकों को मिलते हैं। एयरटेल का ये सालाना प्लान आपकी जेब को भी परेशान नहीं करेगा क्योंकि इसके फायदे काफी हैं. एयरटेल का ये सालाना प्लान 2,999 रुपये का है लेकिन इसका हर महीने का खर्च सिर्फ 250 रुपये है। एयरटेल का 2,999 रुपये का सालाना रिचार्ज प्लान (BSNL Rupees 2999 Annual Plan) Airtel का 2,999 रुपये का सालाना प्लान है। एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों रुपये की वैलिडिटी मिलती है। याआप 12 महीने तक जितनी मर्जी बातें अपने परिवार या दोस्तों के साथ कर सकते हैं। आपको वैलिडिटी खत्म होने का डर भी नहीं सताएगा। इस प्लान में आपको हर रोज 2GB डेटा मिलेगा। हाई स्पीड डेटा की रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद मोबाइल डेटा 64kbps की स्पीड पर आ जाएगा। एयरटेल के सालाना प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ ही पूरे साल 3600 SMS फ्री मिलेंगे। एयरटेल के प्लान में एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम, फ्री हेलो ट्यून, अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही इस प्लान में रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलेंगे। एयरटेल के सालाना प्लान का हर महीने का खर्च एयरटेल के सालाना 2,999रुपये प्लान का मंथली खर्च देखें तो करीबन 250 रुपये आता है। एयरटेल 250 रुपये मंथली खर्च वाले प्लान में ग्राहकों को जितनी मर्जी बातें करने का मौका मिलेगा। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल, फ्री SMS जैसी सर्विस मिलती है। अगर इस प्लान को एयरटेल के मंथली प्लान के साथ देखें तो ये काफी किफायती प्लान है। ये प्लान एक बार रिचार्ज कराने पर आपकी जेब को भारी लग सकता है लेकिन अगर इसके हर महीने के फायदों को खर्च के साथ देखें तो ये काफी किफायती प्लान है। RBI गवर्नर ने ऑयल की कम कीमतों से फायदा होने की उम्मीद जताई, कहा-हमने कम इनफ्लेशन का अनुमान लगाया है

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gzIHpB2
via

No comments:

Post a Comment