Friday, January 6, 2023

Saudi Arabia जाना हुआ महंगा, री-एंट्री वीजा, रेजिडेंसी रिन्युअल सहित इन सेवाओं के लिए चुकानी होगी दोगुनी फीस

Saudi Arabia visa : अगर आप सऊदी अरब घूमने या हज पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। दरअसल, सऊदी अरब ने प्रवासियों के लिए एक्जिट और री-एंट्री वीजा के साथ-साथ रेजिडेंसी परमिट या इकामा (Iqama) के लिए वसूली जाने फीस दोगुनी करने को मंजूरी दे दी है। गल्फ न्यूज के हवाले से यह खबर सामने आई है। इकामा सऊदी अरब में रहने वाले प्रवासियों के लिए एक निवास पहचान है, जो उन्हें घर से बाहर या कार्यस्थल पर जाते समय अपने पास रखनी होती है। ऐसा नहीं करने पर सऊदी अरब में भारी जुर्माने का प्रावधान है। कितनी हुई री-एंट्री वीजा फीस गल्फ न्यूज ने एक स्थानी न्यूजपेपर के हवाले से बताया कि नए संशोधनों के मुताबिक, एक बार में अधिकतम 2 महीने के ट्रैवल के लिए एक्जिट या री-एंट्री वीजा के लिए फीस 200 सऊदी रियाल (लगभग 4,400 रुपये) हो गई है। अगर प्रवासी किंगडम के भीतर है तो हर अतिरिक्त महीने के लिए अतिरिक्त 100 रियाल देने होंगे। मनीकंट्रोल इस खबर की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है। Oil Prices : सऊदी अरब ने भारत सहित एशिया के लिए सस्ता किया तेल, डिमांड और घटने के संकेत इकामा पर क्या हुआ बदलाव रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर प्रवासी सऊदी अरब से बाहर है और इकामा अभी भी वैध है तो फीस हर अतिरिक्त महीने में दोगुनी हो जाता है। तीन महीने की कई बार यात्रा पर फीस 500 रियाल यानी 10,993 रुपये है। अगर प्रवासी किंगडम के भीतर है तो हर अतिरिक्त महीने के लिए 200 रियाल अतिरिक्त देने होंगे। अगर प्रवासी इकामा की वैधता के भीतर किंगडम के बाहर है तो फीस प्रत्येक अतिरिक्त महीने के लिए दोगुनी हो जाती है। पिछली फीस के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। परमिट के लिए कितनी हुई फीस सऊदी अरब के गैजेट उम्म अल कुरा (Gazette Umm Al Qura) में प्रकाशित इकामा में एक संशोधन बताता है कि किंगडम से बाहर के प्रवासी आश्रितों और घरेलू कामगारों के परमिट दोगुनी फीस लेकर आंतरिक मंत्रालय के पोर्टल के जरिये रिन्यू कराए जा सकते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WlH8Yq5
via

No comments:

Post a Comment