Tuesday, January 17, 2023

PM Kisan Samman Nidhi: इन 4 कामों को नहीं किया तो फंस जाएगी 13वीं किश्त, फौरन करें अपडेट

PM Kisan Samman Nidhi: देश के करोड़ों किसान 13वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार कब खत्म होगा। अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन 13वीं किश्त पाने के लिए किसानों को कुछ काम करना होगा। अगर आपने अभी तक यह नहीं किया तो फिर 13वीं किश्त के 200 फंस सकते हैं। वैसे भी 13वीं किश्त जारी होने से पहले आशंका जताई जा रही है कि लाभार्थी किसानों की संख्या में गिरावट आ सकती है। दरअसल, 12वीं किश्त के दौरान 2 करोड़ से ज्यादा किसानों के नाम लिस्ट से हट गए थे। सिर्फ 21 लाख किसानों के नाम उत्तर प्रदेश से काटे गए थे। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को सालाना तीन किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। हर4 महीने में किश्त जारी की जाती है। फौरन निपटाएं ये 4 काम अगर आप 13वीं किश्त पाना चाहते हैं तो 4 काम बहुत जरूरी है। लिहाजा ये काम नहीं करने पर आपके 2000 रुपये फंस जाएंगे। सबसे पहले भूमि रिकॉर्ड पर यह मार्क्ड हो कि किसान वास्तव में उस जमीन का मालिक है। ऐसे में इसे सबसे पहले अपडेट करा लें। दूसरा किसानों को e-KYC कराना बेहद जरूरी है। बिना इसके 13वीं किश्त मिलना मुश्किल है। तीसरा बैंक अकाउंट को आधार से लिंक होना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर भी 13वीं किश्त अटक सकती है। हीं, चौथी शर्त यह है कि बैंक अकाउंट भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India - NPCI) से भी जुड़ा होना चाहिए। अगर किसान इन चारों शर्तों को पूरा करते हैं। तभी उनके अकाउंट में 13वीं किश्त के 2000 रुपये आएंगे। PM Kisan: सरकार बजट 2023 में किसानों के लिए कर सकती है बड़ा ऐलान, किश्त का पैसा बढ़कर हो जाएगा 12000 यहां करें फोन पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपको कोई दिक्कत हो रही है तो जल्द ही उसे निपटा लें। इसके लिए आप हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर या मेल कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत भी मेल कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें। ऐसे देखें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आपको किसान सम्मान निधि की 13 किश्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें। अब लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करना होगा। यहां अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी देने के बाद 'Get Report' पर क्लिक करें। इन लोगों को नहीं मिलता फायदा अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qWXezc9
via

No comments:

Post a Comment