बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की 'द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)' एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। जी हां, 'द कश्मीर फाइल्स' 19 जनवरी को दोबारा थिएटर में रिलीज होने जा रही है। 11 मार्च, 2022 को रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी। फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। सिनेमाघरों में हिट होने के एक साल से भी कम समय के बाद अब द कश्मीर फाइल्स फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि द कश्मीर फाइल्स को 19 जनवरी को दोबारा सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है कि एक फिल्म एक साल से भी कम समय में दोबारा रिलीज हो रही है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर बताया कि उस दिन कश्मीरी हिंदू नरसंहार दिवस है। अगर आप बिग स्क्रीन पर इसे देखने में चूंक गए हैं तो टिकट्स अभी बुक करें। इसके साथ उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी ट्वीट किया है। द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर (Anupam Kher), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) और दर्शन कुमार ( Darshan Kumaar) ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। यह फिल्म 1990 के दशक में हुए कश्मीर पलायन के पीड़ितों के वीडियो और उनके इंटरव्यू पर आधारित था। इसमें कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात को दिखाया गया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान (Pathaan)' के सिनेमाघरों में आने से कुछ दिन पहले 'द कश्मीर फाइल्स' फिर से रिलीज हो रही है। 'पठान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विवादों के बीच यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये भी पढ़ें- Critics Choice Awards 2023: RRR ने दुनिया में फिर लहराया परचम, विदेशी भाषा की कैटेगरी में जीता सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड शाहरुख के फैंस अपने फेवरेट सुपरस्टार को चार साल बाद बड़े स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। शाहरुख खान 2018 की फिल्म 'जीरो' के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ANNOUNCEMENT: #TheKashmirFiles is re-releasing on 19th January - The Kashmiri Hindu Genocide Day. This is the first time ever a film is releasing twice in a year. If you missed watching it on BIG SCREEN, book your tickets NOW. https://ift.tt/m5zjfdR pic.twitter.com/TNxhq0L68V — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 18, 2023
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XQAjSW8
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
-
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
No comments:
Post a Comment