Thursday, January 12, 2023

National Youth Festival: प्रधानमंत्री मोदी ने हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का किया उद्घाटन, जानें फेस्टिवल की बड़ी बातें

26th National Youth Festival in Hubbali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कर्नाटक के हुबली (Hubbali) में स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जयंती के अवसर पर 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (26th National Youth Festival) का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था गीता-रामायण पढ़ने से पहले फुटबॉल खेलो... जो 'नरेंद्र' (स्वामी विवेकानंद) की सोच थी वो दूसरा नरेंद्र (पीएम मोदी) पूरी कर रहा है। कार्यक्रम में पहुंची एक स्थानीय लड़की ने कहा, "मैं पहली बार PM को देखकर बहुत खुश हूं। मैं चाहती हूं कि PM युवा दिवस के मौके पर बच्चों के माता-पिता को कहें कि वो पढ़ाई के लिए अपने बच्चों को दूसरे शहर भेजें।" 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार शाम करीब चार बजे हुबली पहुंचे। महोत्सव का उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी ने हुबली में एक रोड शो किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस साल राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी तक हुबली में कर्नाटक सरकार के सहयोग से केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय युवा महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभावान युवाओं को अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह देश के सभी हिस्सों की विविध संस्कृतियों को एक मंच प्रदान करता है और प्रतिभागियों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना में बांधता है। ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ इस साल युवा महोत्सव का विषय ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि इस आयोजन में 28 राज्यों और 8 केंद्रशासित प्रदेशों के युवा शिरकत करेंगे और अपनी प्रतिभा की झलक दिखाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक यह महोत्सव युवा शिखर सम्‍मेलन का साक्षी बनेगा। Prime Minister Narendra Modi inaugurates the 26th National Youth Festival 2023 in Hubbali, Karnataka. pic.twitter.com/c9tJ7f3c5f — ANI (@ANI) January 12, 2023 शिखर सम्मेलन में 60 से अधिक प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की भागीदारी होगी। इस दौरान कई प्रतिस्पर्धी और गैर-प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों में लोक नृत्य और गीत शामिल होंगे, जो स्थानीय पारंपरिक संस्कृतियों को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा गैर-प्रतिस्पर्धी आयोजनों में योगाथन शामिल होगा, जिसका उद्देश्य योग करने के लिए करीब 10 लाख लोगों को एकत्र करना है। ये भी पढ़ें- PM Modi Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, हुबली में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के करीब पहुंचा शख्स इस आयोजन के दौरान राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा 8 स्वदेशी खेल और मार्शल आर्ट भी प्रस्तुत किए जाएंगे। अन्य आकर्षणों में खाद्य उत्सव, युवा कलाकार शिविर , एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, स्पेशल नो योर आर्मी, नेवी और एयर फोर्स कैंप शामिल हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Security Breach) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। हुबली (Hubballi) में रोड शो के दौरान एक शख्स पीएम मोदी के गाड़ी के बेहद करीब पहुंच गया। शख्स ने पीएम मोदी को माला पहनाने की कोशिश की। हालांकि, SPG सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत रोक दिया। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, हुबली में रोड शो के दौरान एक युवक ने पीएम मोदी के सुरक्षा कवच को तोड़कर उन्हें माला पहनाने की कोशिश की, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने खींच लिया। हालांकि, हुबली के पुलिस कमिश्नर ने पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध से इनकार किया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/69EZvrs
via

No comments:

Post a Comment