Sunday, January 15, 2023

Miss Universe 2022: जानें कौन हैं अमेरिका की R'Bonney Gabriel, जिन्होंने अपने नाम किया मिस यूनिवर्स का खिताब

मिस यूनिवर्स 2022 (Miss Universe 2022) का खिताब जीतने का भारत का सपना टूट गया है। इस प्रतियोगिता को अमेरिका की आर बॉनी गेब्रियल (R'Bonney Gabriel) ने अपने नाम किया है। गेब्रियल को पिछली मिस यूनिवर्स भारत की सुंदरी हरनाज संधू ने अपना ताज पहनाया। आर बॉनी गेब्रियल ने फाइनल राउंड में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन और डोमिनकन रिपब्लिकन की एंड्रीना मार्टिनेज को मात देकर ये ताज अपने नाम किया। वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल (Amanda Dudamel) पहली रनर-अप घोषित की गईं। जबकि डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज (Andreina Martínez) दूसरी रनर-अप बनीं। भारत की दिविता राय (Divita Rai) सिर्फ सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाईं। भारत की हरनाज संधू साल 2021 में पिछली बार ये ताज भारत लेकर आई थीं। मिस यूनिवर्स का ताज भारत की झोली में 21 सालों के बाद आया था। आखिरी बार साल 2000 में लारा दत्ता ने इस प्रतिष्ठित खिताब को जीता था। मिस यूनिवर्स 2022 का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना में स्थित न्यू ऑरलियन्स मोरियल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। करीब 86 प्रतिभागियों ने इस सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिन्हें निजी इंटरव्यू से लेकर कई अन्य कैटेगरी की प्रक्रिया से चुना गया था। लेकिन, इनमें से सिर्फ तीन प्रतिभागी ही आखिरी तक पहुंच पाईं। इनमें अमेरिका के अलावा वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज शामिल हैं। कौन हैं R'Bonney Gabriel? रिपोर्ट्स के मुताबिक, R'Bonney Gabriel टेक्सास में एक फैशन डिजाइनर, मॉडल और सिलाई ट्रेनर है। वह एक अमेरिकी मां और एक फिलिपिनो पिता की बेटी हैं। आर बॉनी गेब्रियल को हाई स्कूल में फैब्रिक्स और टेक्सटाइल्स के साथ डिजाइन बनाने का शौक हो गया। इसके बाद उन्होंने उत्तरी टेक्सास यूनिवर्सिटी में 2018 में फाइबर में एक माइनर के साथ फैशन डिजाइन में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की। फिलहाल वह अपनी खुद के कपड़ों के ब्रांड, R'Bonney Nola की CEO हैं। उसकी सस्टेनेबल क्लोथिंग लाइन में टी-शर्ट से लेकर जींस तक शामिल है। ये भी पढ़ें- Miss Universe: भारत का टूटा सपना, USA की गेब्रिएल ने जीता मिस यूनिवर्स का ताज क्या था आखिरी सवाल? आखिरी राउंड में तीनों प्रतिभागियों से एक ही सवाल पूछा गया था। ये सवाल था कि अगर आप मिस यूनिवर्स बनती हैं तो आप इसे एक सशक्त और प्रगतिशील संस्थान दिखाने के लिए कैसे काम करेंगी? इस सवार के जवाब में गेब्रियल ने कि मैं इसे परिवर्तनकारी नेता के रूप में इस्तेमाल करूंगी। 13 सालों से एक जुनूनी डिजाइनर के तौर पर मैं फैशन को अच्छे कामों के लिए इस्तेमाल करती हूं। मैं रिसाइकल मैटीरियल से कपड़े बनाती हूं ताकि प्रदूषण कम किया जा सके। मैं महिलाओं को सिलाई का ट्रेनिंग देती हूं जिससे वो मानव तस्करी और घरेलू हिंसा से बच सकें। उन्होंने आगे कहा कि मैं ये इसलिए बता रही हूं, क्योंकि कुछ अलग करने के लिए दूसरे को अपना कुछ देना और अपने कौशल का इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण है। विश्व सुंदरी ने आगे कहा कि हम सभी में कुछ खास है और जब हम ये बीज दूसरों में बोते हैं तो हम उन्हें भी बदल देते हैं और इसे हम बदलाव के ज़रिए ही इस्तेमाल करते है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/35MDEYv
via

No comments:

Post a Comment