Sunday, January 8, 2023

Mahindra Thar 4x2 भारत में कल होगी लॉन्च, संभावित फीचर्स और कीमत समेत पूरी डिटेल

Mahindra 9 जनवरी यानी कल भारत में अपनी थार का अफोर्डेबल वर्जन Thar 4x2 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस गाड़ी का डिटेल्ड ब्रोशर जारी किया है। इस ब्रोशर में Thar RWD के पावरट्रेन, नए कलर ऑप्शन और इक्विपमेंट्स का खुलासा किया गया है। ब्रोशर के अनुसार, 4×2 थार कॉस्मेटिक रूप से 4×4 थार के समान है। Mahindra Thar RWD में 4×4 मॉडल के समान ही इंफोटेनमेंट सिस्टम है और इंटीरियर के अन्य पहलू भी काफी हद तक समान हैं। इस एसयूवी के नए एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमतें 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती हैं। बता दें कि थार 4x2 के स्पेसिफिकेशन, कलर ऑप्शन और फीचर्स पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं। किए गए हैं ये बदलाव हालांकि, नए Mahindra Thar RWD में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसमें एक यह है कि पीछे की तरफ 4×4 बैज को शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा, इसमें सेंटर कंसोल में 4×4 सेलेक्टर लीवर के बजाय एक cubby होल मिलता है। Mahindra ने Thar 2WD के साथ दो नए रंग पेश किए हैं - ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट। इंजन से जुड़ी डिटेल Mahindra Thar RWD में XUV300 का 1.5L टर्बो-डीजल इंजन मिलता है। यह यूनिट 118.5hp और 300Nm जनरेट करती है और छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। Mahindra एक अधिक शक्तिशाली 2.0L पेट्रोल इंजन भी पेश कर रहा है जो 152hp और 300Nm जनरेट करता है। इस इंजन को सिक्स-स्पीड मैनुअल या सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि Mahindra ने रियर-व्हील ड्राइव थार में लो-स्पेक AX ऑप्शनल ट्रिम जोड़ा है। यह एंट्री-लेवल ट्रिम डीजल और पेट्रोल दोनों पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी। Mahindra शायद इस लो-स्पेक AX ऑप्शनल ट्रिम के साथ Maruti Suzuki Brezza और Kia Sonet के संभावित खरीदारों को आकर्षित करना चाहती है। फीचर्स समेत अन्य डिटेल यह ट्रिम 17 इंच के अलॉय व्हील की जगह 16 इंच के स्टील व्हील के साथ आएगा। इसके साथ ही, इसमें विनाइल अपहोल्स्ट्री, ट्यूबलर स्टील साइड स्टेप, मैनुअल मिरर एडजस्टमेंट और मोनोक्रोम एमआईडी डिस्प्ले मिलता है। अगर कस्टमर्स को क्रूज कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, इन-बिल्ट स्पीकर और TPMS जैसे प्रीमियम फीचर्स चाहिए तो उन्हें हायर ट्रिम्स खरीदना होगा। रियर-व्हील ड्राइव थार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी और Force Gurkha जैसी गाड़ियों से होगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JzvEqoY
via

No comments:

Post a Comment