Friday, January 13, 2023

Jammu Kashmir: 'NIA करेगी राजौरी आतंकी हमले की जांच', जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने लिया घाटी की सुरक्षा का जायजा

Jammu Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बताया कि राजौरी में हुए आतंकवादी हमले (Rajouri Terrorist Attack) की जांच NIA को सौंप दी गई है। शुक्रवार को अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंचे, जहां उन्होंने घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल मीटिंग (High Level Meeting) की। इस मीटिंग में अलग-अलग फोर्स और इंटेलिजेंस एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य सचिव एके मेहता, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह समेत घाटी के कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद एक मीडिया ब्रीफिंग में अमित शाह ने कहा कि NIA और जम्मू पुलिस दोनों मिलकर इस घटना की जांच करेगी। पिछले डेढ़ साल में जितनी भी घटनाएं हुईं हैं, उन्हें भी सामने रखते हुए जांच की जाएगी। पत्रकारों से बात करते हुए, शाह ने कहा कि उन्होंने जम्मू क्षेत्र के अपने दिन भर के दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा, "मैं आज जम्मू में हूं, खासकर उन लोगों के लिए, जो राजौरी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए।" न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, गृह मंत्री ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों से मैंने फोन पर बात की है। उन्होंने कहा, "मैं उनसे मुलाकात के लिए वहां खुद जाने वाला था, लेकिन आज मौसम के कारण हम वहां पहुंच नहीं पाए। उनकी बातों को सुना है और मैंने उपराज्यपाल मनोज जी से भी बात की है। जान गंवाने वालों का हौसला देश के लिए उदाहरण रूप है।" Kanjhawala Case: 11 पुलिस वालों पर गिरी गाज, गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने किया सस्पेंड हमले में जान गंवाने वाले दो भाइयों की मां सरोज बाला ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमारे साथ फोन पर बातचीत की। उन्होंने अपनी अगली यात्रा पर हमसे मिलने का आश्वासन दिया। मैंने अपने दोनों बेटों को ढांगरी हमले में खो दिया और मैंने उनसे आग्रह किया कि वे हमें न्याय दें और उनके हत्यारों को कड़ा जवाब दें।" शाह ने आगे कहा, "सिक्योरिटी एजेंसी के सभी पहलूओं को और सभी प्रकार की जितनी भी एजेंसियां जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा में लगी है उनके साथ एक विस्तृत चर्चा हुई है। आने वाले दिनों में एक बहुत सुरक्षित ग्रीड बनाने की तैयारी की जाएगी। BSF, CRPF, सेना या जम्मू कश्मीर पुलिस हो सभी मुस्तैद है।" उन्होंने कहा कि आतंकवादी ग्रुपों के सपोर्ट सिस्टम से लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। संपूर्ण 360 सुरक्षा चक्र बनाने पर चर्चा की गई। हमारी जितनी भी सूचना की एजेंसी हैं, उनसे भी बात की गई है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JNzU52E
via

No comments:

Post a Comment