IPL 2023: कार दुर्घटना के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की अगुआई करने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पूर्व प्रमुख सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इसकी पुष्टि की है। दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने कहा कि टीम को पंत (Rishabh Pant To Miss IPL 2023) की कमी खलेगी। यह ऐसी चीज है जिसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन हम सब चाहते हैं कि वह पूरी तरह से ठीक होकर मैदान पर वापसी करें। तीन साल के बाद दोबारा इस IPL टीम से जुड़ने वाले गांगुली ने कहा, ‘हमारे पास जो भी टीम होगी हम उसके साथ सर्वश्रेष्ठ करेंगे। हर बार एक चुनौती होती है, हमारे पास 2019 में एक अलग टीम थी। मैं तीन साल तक यहां नहीं था और हम इस बार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।’ BCCI के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि 7 जनवरी को पंत की मुंबई के एक अस्पताल में सफलतापूर्वक घुटने की सर्जरी हुई थी। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली ने AFP को बताया कि ऋषभ पंत IPL 2023 में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा कि पंत को ठीक होने में समय लगेगा। हालांकि, गांगुली ने कहा कि पंत की चोट से दिल्ली कैपिटल्स को फर्क पड़ेगा। यह एक हादसा था। वह केवल 23 साल का है और उसके पास काफी वक्त है। पंत की गैरहाजिरी में दिल्ली का कप्तान कौन होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है। पत्रकार ने जब डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम लिया गया तो गांगुली ने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है। जल्द ही इस बारे में आधिकारिक घोषणा की जाएगी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि मैं दिल्ली कैपिटल्स से कनेक्शन में हूं। यह अच्छा IPL होगा और हम बेहतर करेंगे। इन्हें मिल सकती है दिल्ली की कमान पंत IPL में 2021 से दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व कर रहे थे। वह दिल्ली के लिए बल्ले से गेम-चेंजर साबित हुए हैं। मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए पंत ने अब तक 98 आईपीएल मैच खेले हैं और 147.97 की स्ट्राइक रेट से 2838 रन बनाए हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान किसे बनाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने की रेस में फिलहाल पांच प्रमुख खिलाड़ी सबसे आगे हैं। इनमें डेविड वार्नर (David Warner), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), मनीष पाण्डेय (Manish Pandey), मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) और यश ढुल (Yash Dhull) का नाम शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर IPL 2023 में दिल्ली के कप्तान के रूप में पंत की जगह लेने वाले मुख्य उम्मीदवारों में सबसे आगे हैं। उनके पास एक फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने के बाद आईपीएल का महत्वपूर्ण अनुभव है। वह सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे जब उन्होंने 2016 में आईपीएल जीता था। सफल रही घुटने की सर्जरी क्रिकेटर फिलहाल, सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख डॉ दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में हैं। ऋषभ पंत को हाल ही में उनकी लिगामेंट चोटों के इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। BCCI के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा था कि ऋषभ पंत की घुटने की ‘लिगामेंट’ की सर्जरी की गई है। यह सर्जरी सफल रही। वह डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। यह सर्जरी मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ‘सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन’ के प्रमुख और ‘आर्थ्रोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस’ के डायरेक्टर डॉ. परदीवाला की देख रेख में हुई। सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे पंत पंत को देहरादून से एयर एंबुलेंस द्वारा मुंबई ले जाया गया था, क्योंकि वह आम फ्लाइट से उड़ान भरने की स्थिति में नहीं थे। 25 वर्षीय क्रिकेटर 30 दिसंबर को हुई कार दुर्घटना में बाल बाल बच गए। दिल्ली से रुड़की जाते समय उनकी कार नेशनल हाईवे- 58 पर डिवाइडर से टकरा गई थी। ये भी पढ़ें- IPL 2023: IPL देखने के लिए अब नहीं खर्च करने होंगे पैसे, यहां फ्री में देख पाएंगे सारे मैच वह अपने परिवार के सदस्यों को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। पंत के माथे पर चोट के निशान थे, पीठ में गंभीर चोट के साथ-साथ उनके घुटने और टखने में चोट लगी। पंत के माथे पर चोट के निशान थे। साथ ही पीठ में गंभीर चोट के साथ-साथ उनके घुटने और टखने में चोट लगी। अधिकांश चोटें हल्की थी, लेकिन टखने और घुटने की चोट चिंताजनक है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jtOdpQv
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
-
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
No comments:
Post a Comment