Tuesday, January 10, 2023

पत्नियों की आर्थिक मदद से इन दिग्गज शख्सियतों ने पाई बिजनेस में सफलता, ट्विटर पर वायरल हो रहा है पोस्ट

अक्सर कहा जाता है कि हर सफल आदमी के पीछे किसी औरत का हाथ होता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर इसके उदाहरण के रूप में किया गया एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में ऐसे सफल बिजनेसमैन का जिक्र किया गया है, जिनकी सफलता के पीछे उनकी पत्नी का हाथ है। दरअसल, मुश्किल समय में इनकी पत्नियों ने आर्थिक सहयोग दिया, जिसकी मदद से वे अपने बिजनेस में सफल हो पाए। इस पोस्ट में Infosys के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और Ola के CEO भाविश अग्रवाल जैसे बिजनेसमैन का उदाहरण दिया गया है। ट्विटर यूजर ऋचा सिंह ने इससे जुड़ा एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने ऐसे बिजनेसमैन का उदाहरण दिया, जो अपनी सफलता का श्रेय अपने जीवनसाथी को देते हैं। "Wife Kamati Hai, Mai Udata Hu" (My wife earns and I spend) Ganesh Balakrishnan (@ganeshb78) said this with a shy giggle on @sharktankindia. I realised how living off your wife's salary is looked down upon in our Indian society (1/4) pic.twitter.com/SR5jV4XgfL — Richa Singh (@RichaaaaSingh) January 8, 2023 बीवी कमाती है, मैं उड़ाता हूं: गणेश बालकृष्णन  ऋचा सिंह का यह पोस्ट फुटवियर ब्रांड Flatheads के को-फाउंडर गणेश बालकृष्णन से प्रेरित था। गणेश बालकृष्णन हाल ही में शार्क टैंक इंडिया पर अपने बिजनेस आइडिया के साथ आए थे। बालकृष्णन ने कहा कि उनकी पत्नी वर्तमान में उनके घरेलू खर्चों का भार उठाती हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, “बीवी कमाती है, मैं उड़ता हूँ।” इंफोसिस शुरू करने के लिए बीवी से लिया कर्ज सिंह ने इसमें सबसे पहले नारायण मूर्ति का उदाहरण दिया, जिन्होंने इंफोसिस शुरू करने के लिए अपनी पत्नी सुधा मूर्ति से 10,000 रुपये का कर्ज लिया था। इन उदाहरण के साथ ऋचा सिंह ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे एहसास हुआ कि हमारे भारतीय समाज में आपकी पत्नी के वेतन से गुजारा कैसे किया जाता है। सिर्फ गणेश ही नहीं, दो अन्य सफल बिजनेसमैन ने भी अपनी पत्नियों से आर्थिक सहायता ली है।" भाविश अग्रवाल का भी है जिक्र इसके बाद उन्होंने ओला के CEO और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल के बारे में लिखा है। सिंह ने कहा कि अग्रवाल की पत्नी राजलक्ष्मी अग्रवाल ने शुरुआती वर्षों में उन्हें आर्थिक रूप से सहयोग किया। जब ओला एक नया स्टार्टअप था तब भाविश ने अपनी कार भी उधार ली थी। सिंह आगे लिखती हैं, “कई और भी स्टार्टअप फाउंडर हैं जो अपने जीवनसाथी के सहयोग के कारण सफल हो पाए।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Mebl7CS
via

No comments:

Post a Comment