Saturday, November 5, 2022

Weather Updates: इन राज्यों में मंगलवार तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, पढ़ें IMD की पूरी मौसम रिपोर्ट

Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को कहा कि अगले कुछ दिनों में दक्षिणी भारत (South India) में हो रही बारिश (Rain) में गिरावट आने की संभावना है। हालांकि, पश्चिमी हिमालयी रीजन और आसपास के मैदानी इलाकों में सोमवार तक बारिश होने की संभावना है। IMD के मुताबिक, 6 और 7 नवंबर को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कहीं छिटपुट, कहीं हल्की, कहीं मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड में 06 और 07 नवंबर को अलग-अलग इलाकों में हल्की या मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि 5 और 6 नवंबर को पंजाब में अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। 6 नवंबर को कश्मीर घाटी में भी कहीं छिटपुट, तो कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है। Weather Updates: IMD का पूरा फोरकास्ट: मौसम कार्यालय ने यह भी कहा, कि एक चक्रवाती परिसंचरण केरल तट और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर स्थित है। इसके चलते- 5-6 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। उसके बाद अगले 2-3 दिनों के लिए दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश में कमी आएगी। इसके अलावा, एक चक्रवाती सर्कुलेशन दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर मध्य क्षोभमंडल लेवल में बना हुआ है। Weather Forecast: इन राज्यों में अगले 48 घंटों में बारिश के आसार, जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम इसके चलते, 6-8 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में काफी कहीं भारी, कहीं हल्की, तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है। 9 नवंबर के आसपास श्रीलंका तट से दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। इसके बाद के 48 घंटों के दौरान संभावित मामूली तीव्रता के साथ तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों की ओर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। 'गंभीर' बनी हुई है दिल्ली की एयर क्वालिटी राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में एयर क्वालिटी (Air Quality) 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह साढ़े नौ बजे 408 रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि सुबह 8.30 बजे रिलेटिव ह्यूमिडिटी 98 प्रतिशत थी। शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nDCcYVN
via

No comments:

Post a Comment