Tuesday, November 8, 2022

Twitter से धड़ाधड़ जुड़ रहे यूजर, Elon Musk का दावा, पेड सब्सक्रिप्शन का अभी वेरिफाईड यूजर्स पर कोई असर नहीं

दिग्गज माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) जब से दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) के हाथों में गई है, लगातार चर्चा में है। इन सबके बीच मस्क ने ट्वीट किया है कि ट्विटर का इस्तेमाल रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है और वह उम्मीद करते हैं कि सर्वर पिघल न जाएं। The Verge की एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क के ये दावे सही हैं। ट्विटर की सेल्स टीम ने अंदरूनी तौर पर जो प्रश्नोत्तर (FAQ) साझा किए हैं, उसके मुताबिक इसके सबसे बड़े बाजार अमेरिका में यह और तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा एक अहम खुलासा हुआ कि ट्विटर ब्लू पेड सब्सक्रिप्शन का फिलहाल मौजूदा वेरिफाईड अकाउंट्स पर कोई असर नहीं दिखेगा। Multibagger Stock: बिस्किट कंपनी ने महज 33 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति, शानदार नतीजे के चलते रिकॉर्ड हाई पर शेयर यूजर ग्रोथ में दिखी तेजी रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर से 1.5 करोड़ से अधिक मोनेटाइजेबल डेली यूजर्स (mDAUs) जुड़े हैं। यह ग्रोथ पहले के आंकड़े से 20 फीसदी अधिक है। इससे पहले दूसरी तिमाही में ट्विटर से 23.78 करोड़ mDAUs जुड़े थे और इसकी ग्रोथ रेट सालाना 16.6 फीसदी थी। अब लेटेस्ट आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि यूजर ग्रोथ ने दूसरी तिमाही के बाद 25 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। बता दें कि दूसरी तिमाही के बाद से कंपनी ने पब्लिक कंपनी के रूप में वित्तीय आंकड़े साझा करना बंद कर दिया है। यूजर ग्रोथ को लेकर मस्क ने ट्विटर पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है इसका इस्तेमाल रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया और वह उम्मीद करते हैं कि सर्वर पिघल न जाए।   Twitter usage is at an all-time high lol — Elon Musk (@elonmusk) November 8, 2022 Twitter की कमान संभालने के मस्क के बडे़ फैसले ट्विटर में ब्लू टिक (Blue Tick) जिसे वेरिफाईड यूजर्स को दिया जाता है, के लिए 8 डॉलर का चार्ज लगाया गया है। मस्क की योजना के मुताबिक जिनके पास ब्लू टिक है, उन्हें 90 दिनों के भीतर पेड सब्सक्रिप्शन चुनना होगा। हालांकि इंटरनल एफएक्यू के मुताबिक फिलहाल मौजूदा वेरिफाइड यूजर्स पर पेड सब्सक्रिप्शन का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है और बड़े वेरिफाईड ब्रांड को इस हफ्ते ट्विटर ब्लू के फिर से लॉन्च होने पर अतिरिक्त ऑफिशियल लेबल मिलेगा। इसके अलावा बड़े पैमाने पर इसमें छंटनी हो रही है और करीब 50 फीसदी लोगों की नौकरी कायम रहेगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3nWSej7
via

No comments:

Post a Comment