Saturday, November 12, 2022

PPF: 15 साल की मैच्‍योरिटी के बाद पीपीएफ से निकाल लें पैसा या जारी रखें निवेश? जानें क्या कहते हैं नियम

Public Provident Fund (PPF): लंबी अवधि के लिए PPF में निवेश पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है। PPF में टैक्स छूट का भी पूरा फायदा मिलता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन हैं। PPF में निवेश, उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर मिलने वाली रकम, तीनों पूरी तरह से टैक्स फ्री हैं। पीपीएफ में 15 साल के लिए निवेश होता है। आइए जानते हैं कि पीपीएफ स्कीम को 15 सालों के निवेश के बाद क्या कर सकते हैं। उसे निकालना होता है या अकाउंट को एक्सटेंड कर सकते हैं। PPF को 5-5 साल के लिए कर सकते हैं एक्सटेंड अगर आपने पीपीएफ स्‍कीम में निवेश किया है और इस स्‍कीम को 15 साल के मैच्‍योरिटी पीरियड के बाद भी जारी रखना चाहते हैं। आप पीपीएफ अकाउंट को 5-5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं। पीपीएफ एक्‍सटेंशन के लिए सबसे पहले तो आपको बैंक या पोस्‍ट ऑफिस, जहां पर भी आपका पीपीएफ खाता है वहां एप्लिकेशन देनी होगी। ये आपको मैच्योरिटी से एक साल पहले देनी होगी। हर साल निवेश करने होंगे 500 रुपये अगर आपकी एप्‍लीकेशन पर पीपीएफ खाते को 5 साल के लिए बढ़ा दिया जाता है तो आपको हर न्यूनतम 500 रुपए सालाना 500 रुपये निवेश करना होगा। अगर आप इस न्यूनतम राशि को जमा नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा। फिर इसे दोबारा शुरू कराने के लिए 50 रुपए सालाना के हिसाब से पेनाल्टी देनी होगी।   PPF पर मिलते हैं कई फायदे PPF पर ब्‍याज की दर सरकार तय करती है। इस स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। PPF में निवेश करने वाले निवेशक को तीन तरह से टैक्‍स बेनिफिट होते हैं। PPF में निवेश किए गए पैसे पर टैक्स डिडक्शन का लाभ तो मिलता ही है, साथ ही ब्याज और मैच्योरिटी राशि पर कोई टैक्‍स नहीं लगता है। Multibagger Stock: इस प्रीमियम टाइल कंपनी ने 63 गुना बढ़ाई निवेशकों की पूंजी, अब 40% तेजी के आसार

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CH4hULk
via

No comments:

Post a Comment