Sunday, November 6, 2022

Multibagger Stock: इस सीमेंट कंपनी ने एक लाख को बना दिया एक करोड़, एक्सपर्ट्स अभी भी देख रहे दम, चेक करें टारगेट प्राइस

Multibagger Stock: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) ने पिछले 20 वर्षों में महज एक लाख के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी तेजी का रूझान देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 745 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 19 फीसदी अपसाइड है। जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर शुक्रवार 4 नवंबर को बीएसई पर करीब 9 फीसदी की उछाल के साथ 626.65 रुपये के भाव (JK Laxmi Share Price) पर बंद हुए हैं। पिछले छह महीने में यह 55 फीसदी मजबूत हुआ है। इसका मार्केट कैप 7,373.79 करोड़ रुपये है। Top 10 Movers & Shakers: बाजार की तेजी में पिछले हफ्ते इन शेयरों में तेज हचलल, 21% तक उछल गए भाव 20 साल में बना दिया करोड़पति जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर 15 नवंबर 2002 को 6 रुपये के भाव (JK Laxmi Share Price) पर थे जो अब करीब 104 गुना बढ़कर 626.65 रुपये पर पहुंच चुके हैं। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें लगाए गए एक लाख रुपये अब तक 1.04 करोड़ की पूंजी बन जाती। कम टाइमफ्रेम में भी इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में यह 55 फीसदी मजबूत हो चुका है। Multibagger Stock:  मोजे बनाने वाली इस कंपनी ने एक साल में ही भर दी झोली, 370% बढ़ गई निवेशकों की पूंजी अब आगे क्या है रूझान जेके लक्ष्मी सीमेंट का सितंबर तिमाही में स्टैंडएलोन ईबीआईटीडीए अनुमानों के मुताबिक ही सालाना आधार पर 15 फीसदी गिरकर 139 करोड़ रुपये रहा। वहीं बिक्री सालाना आधार पर फ्लैट रही। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते सालाना आधार पर खर्च 22 फीसदी बढ़ गया। हालांकि बेहतर रियलाइजेशंस और अनुशासित कॉस्ट मैनेजमेंट के चलते आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2023-वित्त वर्ष 2024 के ईबीआईटीडीए के अनुमान में 9-22 फीसदी की बढ़ोतरी की है। एनालिस्ट्स ने इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस 630 रुपये से बढ़ाकर 745 रुपये कर दिया है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/P0nesap
via

No comments:

Post a Comment