Tuesday, November 1, 2022

Fixed Deposit Interest Rate: ये प्राइवेट सेक्टर बैंक FD पर दे रहा है 8.3% का ब्याज, कमाई का अच्छा मौका

Fixed Deposit Interest Rate: पिछले कुछ महीनों में आरबीआई के मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है जिसके बाद देश के कई पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक ने FD पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। अब एक प्राइवेट सेक्टर बैंक अपनी स्पेशल स्कीम में ग्राहकों को एफडी पर 8.30 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ये ब्याज सीनियर सिटीजन को दिया जा रहा है। वहीं, रिटेल कस्टमर को 7.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ये है स्पेशल ऑफर अगर आपको इस स्पेशल इंटरेस्ट रेट का फायदा उठाना है तो आप बैंक के साथ ‘Shagun 366’ ऑफर के तहत 30 नवंबर तक अपनी FD खुलवा सकते हैं। ये खास ऑफर ग्राहकों को 1 से 30 नवंबर तक के लिए दी जा रही है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के नए FD रेट 7-14 दिन – 4.50% 15-45 दिन – 4.75% 46-60 दिन – 5.25% 61-90 दिन – 5.50% 91-180 दिन – 5.75% 181 – 364 दिन – 6.75% 365 दिन (1 साल) – 7.35% 1 साल 1 दिन – 7.80% 1 साल 1 दिन – 500 दिन – 7.35% 501 दिन – 7.35% 502 दिन से 18 महीने – 7.35% 18 महीने से 2 साल – 7.40% 2 साल से 3 साल – 7.65% 3 साल से 5 साल – 7.65% 5 साल से 10 साल – 7.00% TECH MAHINDRA Q2 Result: 18 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान, मुनाफा बढ़कर 1,285.4 करोड़ रुपये

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RgV0jUb
via

No comments:

Post a Comment