Thursday, November 10, 2022

Buzzing Stocks: चौतरफा गिरावट के बीच 20% उछला इस फार्मा कंपनी का शेयर, सितंबर तिमाही में 89% बढ़ा मुनाफा

Neuland Laboratories Shares: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार 10 नंवबर को चौतरफा गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि इस कमजोर बाजार में भी फार्मा कंपनी न्यूलैंड लैबोरेट्रीज (Neuland Laboratories) के शेयरों में आज 20 फीसदी की उछाल के साथ अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयरों में यह तेजी उसके सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। Neuland Labs का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 88.81% बढ़कर 38.46 रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 20.37 करोड़ रुपये रहा था। Neuland Labs की सेल्स Q2 में 13.91% बढ़ी Neuland Labs की बिक्री भी सितंबर तिमाही में 13.91% बढ़कर 293.71 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 257.85 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन (EBITDA Margins) भी 6.90 बढ़कर 23.6 फीसदी रहा। तिमाही नतीजों पर कंपनी ने क्या कहा? कंपनी ने अपने नतीजों को जारी करते हुए कहा, "कंपनी के स्पेशियलिटी बिजनेस में सितंबर तिमाही के अच्छी ग्रोथ उन नए उत्पादों के चलते आई, जिसकी लॉन्चिंग के लिए कस्टमर्स पहले से तैयार थे। इनमें से पालिपरिडोन, एजेटिमीब, डोनेपेजिल और एपिक्सबैन अहम प्रोडक्ट है। इसके अलावा CMS बिजनेस में कंपनी ने एक कमर्शियल मॉलिक्यूल के चलते मजबूत ग्रोथ दर्ज की है।" यह भी पढ़ें- Deepak Nitrite के शेयरों में साल 2022 की सबसे बड़ी गिरावट, खराब तिमाही नतीजों से बिगड़ा निवेशकों का मूड 10 महीने के हाई पर पहुंचे Neuland Labs के शेयर Neuland Labs के शेयर गुरुवार 10 नंवबर को 20 फीसदी की तेजी के साथ 1,694.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके साथ ही न्यूलैंड लैब्स के शेयर पिछले 10 महीनों के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि Neuland Labs का 52 हफ्तों का हाई 1,847.35 रुपये और 52 हफ्तों का लो 967.00 रुपये है। न्यूलैंड लैबोरेट्रीज के स्टॉक का इस साल ऐसा रहा प्रदर्शन Neuland Labs के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 8.02 फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयर करीब 9.18 फीसदी चढ़े हैं। यह 2.18 हजार करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली एक मिड-कैप फार्मा कंपनी है। फिलहाल इसके शेयर करीब 33.41 के P/E रेशियों पर कारोबार कर रहे हैं। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Si4CA7G
via

No comments:

Post a Comment