Tuesday, November 8, 2022

Bank Strike: 19 नबवंबर को देश भर में बैंकों की हड़ताल, ATM सहित ये सेवाएं होंगी प्रभावित

Bank Strike: आगामी 19 नवंबर को देश भर के बैंकों में हड़ताल रह सकती है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने इस दिन एक दिन के हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल से एटीएम सहित सभी बैंकिंग सेवाएं इस दिन प्रभावित रहेंगी। सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने शेयर बाजारों को भेजे एक सूचना में बताया, "अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के जनरल सेक्रेटरी ने भारतीय बैंक एसोसिएशन को हड़ताल का नोटिस दिया है। नोटिस में बताया गया है कि AIBEA के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में 19 नवंबर 2021 को हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव रखा है।" बैंक ने बताया कि वह हड़ताल वाले दिन में बैंक की शाखाओं और ऑफिसों में कामजारी जारी रखने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है, हालांकि हड़ताल अगर होती है बैंकिंग सेवाएं उस दिन प्रभावित रह सकती हैं। इससे पहले अक्टूबर में, AIBEA के जनरल सेक्रेटरी सीएच वेंकटचलम ने एक बयान में कहा था कि "यूनियन में सक्रिय रहने वाले बैंकरों को निशाना बनाकर उत्पीड़न किए जाने के विरोध में उनके सदस्य हड़ताल करेंगे।" यह भी पढ़ें- Stock Tips: 35% गिरने के बाद भी संभलने के आसार नहीं, एक्सपर्ट्स ने दी सेल रेटिंग, अभी 25% टूट सकते हैं भाव उन्होंने कहा था, "हाल ही में ऐसे बैंकरों पर हमले न केवल बढ़े हैं, बल्कि उनके खिलाफ उठाए जा रहे सभी कदमों में एक तरफ की समानता दिख रही है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक वेंकटचलम ने सदस्यों से कहा, "इन हमलों में एक साजिश है। पागलपन का भी कोई न कोई तरीका होता है। इसलिए, हमें AIBEA के स्तर पर इन हमलों का विरोध, जवाबी कार्रवाई और प्रतिकार करना होगा।" वेंकटचलम का दावा है कि AIBEA यूनियन के सदस्य बैंकरों की हाल में सोनाली बैंक, MUFG बैंक, फेडरल बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड सहित कई बैंकों से बर्खास्तगी/छंटनी की गई है। उन्होंने कहा कि 3,300 से अधिक क्लर्क कर्मचारियों को एक स्टेशन से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर किया गया है, जो द्विपक्षीय समझौता और बैंक-स्तरीय समझौता का उल्लंघन है। इस बीच, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशंस (AIBOC) ने भी विदेशी बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर ह्यूमन रिसोर्स से जुड़े नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। साथ ही उसने एक विस्तृत मेमोरंडम सौंपते बैंक के सीईओ से तत्काल इस मामले में उचित कदम उठाने की भी अपील की है। यूनियन ने यह भी आरोप लगाया कि बैंक कई बार याद दिलाने के बावजूद एसोसिएशन ऑफ स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ऑफिसर्स (कोलकाता) को मान्यता देने में देरी कर रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IgT8MsG
via

No comments:

Post a Comment