Sunday, October 9, 2022

Zomato के फाउंडर ने लाल रंग की टी-शर्ट पहनकर कई बार पहुंचाया खाना, अभी तक नहीं पहचान पाए कोई ग्राहक

फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर दिपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इसे सुनते ही हर कोई हैरान है। लोग अपने आप से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर वो पहचान क्यों नहीं पाए? दरअसल, Naukri.com के मालिक संजीव बिखचंदानी (Sanjeev Bikhchandani) ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि जोमैटो के फाउंडर और CEO दिपिंदर गोयल हर तीन महीने में कम से कम एक बार कंपनी की ट्रेडमार्क लाल टी-शर्ट पहनकर ऑर्डर की डिलीवरी करते हैं। अभी तक उन्हें डिलीवरी करते समय कोई पहचान नहीं पाया है। बिखचंदानी ने दी जानकारी बिखचंदानी ने ट्वीट कर कहा है कि मैं अभी-अभी जोमैटो के फाउंडर दिपिंदर गोयल और उनकी पूरी टीम से मिलकर आया हूं। मुझे यह जानकर बेहद प्रसन्नता हुई कि दीपिंदर समेत सभी सीनियर मैनेजर एक लाल रंग जोमैटो वाली टी-शर्ट पहनते हैं। इसके बाद बाइक पर सवार हो जाते हैं और एक दिन में कम से एक बार खुद ग्राहकों के ऑर्डर मुहैया कराते हैं। बिखचंदानी ने आगे लिखा है कि दीपिंदर ने इस बातचीत में आगे कहा कि अभी तक उन्हें कोई भी ग्राहक नहीं पहचान पाया है। संजीव बिखचंदानी ने कहा कि जोमैटो के सीनियर मैनेजर तीन साल से ऐसा कर रहे हैं। फिलहाल ट्विटर यूजर्स ने जोमैटो टीम के इस कोशिश की काफी सराहना की है।

Zomato अब एक शहर से दूसरे शहर में करेगी डिलीवरी, किसी भी शहर से कर सकते हैं ऑर्डर

नवंबर में शुरू हो रहा है जोमैटो का फूड कार्निवल जोमैटो (Zomato) देश में नवंबर महीने में फूड एंड एंटरटेनमेंट कार्निवल 'Zomaland' का आयोजन फिर से करने की तैयारी कर रही है। यह आयोजन कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले दो साल से नहीं हुआ था। जोमैटो के इस जोमालैंड सीजन (Zomaland season) में करीब 400 रेस्टोरेंट हिस्सा ले सकते हैं। इस कार्निवल में बेहतर भोजन और एंटरटेनमेंट भी रहेगा। इसके साथ ही फन गेम्स भी रहेंगे। जोमालैंड इवेंट पुणे, मुंबई, अहमदाबाद, नई दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता में आयोजित होगा। यह इवेंट नवंबर 2022 में शुरू होगा, जो कि फरवरी 2023 तक चलेगा। बता दें कि जोमैटो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। दीपिंदर गोयल ने अपने दोस्त पंकज चड्ढा के साथ मिलकर इसे शुरू किया था। शुरुआत में कंपनी का नाम ‘फूडीबे’ था। जिसे साल 2010 में बदलकर जोमैटो रख दिया गया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sT7b4CF
via

No comments:

Post a Comment