Thursday, October 6, 2022

SpiceJet के शेयरों ने भरी तगड़ी उड़ान, सरकारी स्कीम के तहत कर्ज की सीमा बढ़ने से खुश दिखे निवेशक

बजट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में गुरुवार को बीएसई पर 10 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। सरकार ने एक दिन पहले अपनी इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) में बदलाव करते हुए एविशन सेक्टर के लिए लोन की सीमा को 400 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,500 करोड़ रुपये करने का ऐलान किया था। वित्त मंत्रालय ने कहा था कि कोरोना महामारी से प्रभावित हुए एविएशन सेक्टर को उबारने में मदद करने के लिए ECLGS स्कीम के तहत कोलैटरल-फ्री कर्ज की सीमा को बढाने का फैसला किया गया है। इसी के बाद स्पाइसजेट के शेयरों में आज उछाल देखने को मिला। कारोबार खत्म होते समय, SpiceJet के शेयर बीएसई पर 8.84 फीसदी की बढ़त के साथ 41.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। स्पाइसजेट के शेयरों में इस साल अब तक करीब 38 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) ने बुधवार को एक बयान जारी कर ECLGS स्कीम में बदलाव की जानकारी दी। संशोधित ECLGS 3.0 के अनुसार, एयरलाइन कंपनियों की एलिजिबिलिटी उनकी फंड-आधारित या नॉन-फंड-आधारित क्रेडिट का 100 प्रतिशत या 1,500 करोड़ रुपये, जो भी कम हो, के आधार पर तय होंगी। यह भी पढ़ें- Page Industries : 54,000 रुपये का दमदार शेयर! एक साल में 57% रिटर्न के बाद भी नहीं थम रही रैली बयान के मुताबिक, स्कीम में बदलाव का उद्देश्य एयरलाइन को कैश फ्लो की मौजूदा समस्याओं से निपटने के लिए उचित ब्याज दरों पर जरूरी गिरवी-मुक्त नकदी की सुविधा देना है। निवेशकों ने इस खबर का स्वागत किया है। स्पाइसजेट पिछले कुछ समय से वित्तीय मोर्चे पर कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रही है। कंपनी पिछले कई तिमाही से घाटे में चल रही है और उसके खिलाफ कुछ दिवालिया प्रक्रिया भी जारी है। इस बीच इंडिगो एयरलाइंस की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में आज 1.78 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो स्पाइसजेट के मुकाबले वित्तीय रूप से कहीं ज्यादा स्थिर है। इंडिगो के शेयर आज बीएसई पर 1,818.25 रुपये के भाव पर बंद हुए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mcL7rhA
via

No comments:

Post a Comment