Wednesday, October 5, 2022

Shiv Sena Dussehra Rally: ठाकरे गुट को लग सकता है बड़ा झटका! शिंदे गुट के इस दावे से महाराष्‍ट्र की राजनीति में बढ़ी हलचल

शिवसेना की स्थापना के 56 साल बाद पहली बार मुंबई में आज बुधवार को पार्टी के दो प्रतिद्वंद्वी धड़ों के नेतृत्व में दो दशहरा रैलियां आयोजित की जा रही हैं। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के कुछ विधायकों के जून में बगावत करने के बाद राज्य में उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार गिर गई थी, तभी से दल दो धड़ों में बंटा हुआ है। शिंदे गुट और ठाकरे गुट की ओर से रैली को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। इस बीच, शिंदे गुट के सांसद कृपाल तुमाने (Krupal Tumane) ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्‍होंने उद्धव ठाकरे गुट के 5 विधायक और 2 सांसदों के शिंदे गुट में शामिल होने का बड़ा दावा किया है। उनके इस सनसनी दावे से सियासी उबाल चरम पर पहुंच गया है। ये भी पढ़ें- Masks in Delhi: दिल्ली में मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म, अब नहीं लगेगा 500 रुपये का जुर्माना शिवसेना के लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाने ने बुधवार को पीटीआई से दावा किया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े के 5 सांसद और 5 विधायक शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली में शामिल होंगे। दोनों धड़ों की दशहरा रैलियों पर लोगों की नजर मुंबई में आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में ये दो रैलियां आयोजित की जा रही हैं, जिसके चलते शहर की पुलिस ने शिवाजी पार्क और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सूत्रों ने बताया कि 5 हजार से अधिक बसें, कई छोटे पर्यटक वाहन, कार और एक विशेष ट्रेन दोनों प्रतिद्वंद्वी शिवसेना गुटों के समर्थकों को उनकी दशहरा रैलियों में ले जाने के लिए लगाई गई हैं। राज्य में सरकार बदलने के बाद इसे दोनों खेमों के शक्ति प्रदर्शन करने के तौर पर देखा जा रहा है। ठाकरे और एकनाथ शिंदे के क्रमश: शिवाजी पार्क और एमएमआरडीए मैदान में अलग-अलग रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। दोनों खेमों ने दावा किया कि वे दिवंगत बाल ठाकरे के आदर्शों को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों गुट का अलग-अलग दावा बाल ठाकरे शिवाजी पार्क में दशहरा रैलियों में उग्र भाषण देने के लिए पहचाने जाते थे। 2012 में उनके निधन के बाद से उनके बेटे उद्धव ठाकरे इस वार्षिक रैली को संबोधित करते आए हैं। शिवाजी पार्क में दशहरा रैली कोविड-19 वैश्विक महामारी से जुड़ी पाबंदियों के कारण दो साल बाद आयोजित की जा रही है। दोनों खेमों का दावा है कि उनकी रैली सफल होगी। रैलियों के मद्देनजर कई सड़क मार्ग बंद किए गए हैं या वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग में परिवर्तन किया गया है। भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रैलियों और बुधवार को देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन समारोह के मद्देनजर 3,200 अधिकारी, 15,200 पुलिसकर्मी, राज्य रिजर्व पुलिस बल के 1,500 कर्मी, होमगार्ड के 1,000 जवान, 20 त्वरित कार्रवाई दल तथा 15 बम रोधी दस्ते तैनात किए गए हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दशहरा रैली के लिए मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर से शिंदे नीत धड़े ने एक ट्रेन बुक की है, जो बुधवार दोपहर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। शिंदे गुट ने कम से कम 3,000 निजी बसें, करीब 4,000 पर्यटक कैब का इंतजाम भी किया है। ठाकरे गुट ने रैली में भाग लेने वालों को शिवाजी पार्क लाने के लिए 700 बसें बुक की हैं। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दशहरा रैलियों के लिए शिवाजी पार्क और बांद्रा कुर्ला परिसर में पार्किंग के लिए आवश्यक व्यवस्था भी की है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hZ4oA0B
via

No comments:

Post a Comment