Wednesday, October 5, 2022

गोल्डमैन सैक्स को पीछे छोड़ चीन की यह फर्म बनी दुनिया की सबसे बड़ी IPO मर्चेंट बैंकर, जानिए डिटेल

दुनिया भर के शेयर बाजारों में इस साल गिरावट का सिलसिला देखने को मिला है। हालांकि इसके बावजूद चीन में इस साल काफी बड़ी संख्या में कंपनियों ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च किया और शेयर बाजार में लिस्ट हुई। इसके साथ ही चीन की सिटीक सिक्योरिटीज कंपनी (Citic Securities Co) अब दुनिया की सबसे बड़ी मर्चेंट बैंकर (Merchant Banker) बन गई है और उसने इस मामले में अमेरिका की गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है। ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। बता दें कि सभी कंपनियां अपने IPO को लॉन्च करने के लिए एक मर्चेंट बैंकर को नियुक्ति करती है और कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट होने तक ये मर्चेंट बैंकर ही उस IPO का पूरा प्रंबधन देखते हैं। मर्चेंट बैंकर को अक्सर बुक रनिंग लीड मैनेजर भी कहा जाता है। सिटीक सिक्योरिटीज, चाइनीज सरकार के स्वामित्व वाली फर्म है। साल 2009 के बाद यह पहली बार हुआ है, जब किसी साल सबसे अधिक IPO का प्रंबधन करने वाले मर्चेंट बैंकरों के नाम में सबसे ऊपर गोल्डमैन सैक्स या इसकी दूसरी अमेरिकी प्रतिद्वंदी कंपनियां- बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप इंक, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी और मॉर्गन स्टैनली का नाम शामिल नहीं है। यह भी पढ़ें- Jubilant Foodworks: Domino's Pizza की मास्टर फ्रेंचाइजी में 41% मुनाफे का गोल्डेन चांस, 13% गिरने के बाद अब कराएगा कमाई Citic Securities ने इस साल अब तक (सितंबर महीने के अंत तक) कुल 21.3 अरब डॉलर के आईपीओ का प्रंबधन किया है। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने 20.9 अरब डॉलर और मॉर्गन स्टैनली ने 17.8 अरब डॉलर के इश्यू का प्रंबधन किया है। Citic Securities का यह उभार चाइनीज मार्केट के लचीलेपन को दिखाता है। जहां दुनिया भर में कंपनियां इस साल शेयर बाजार में गिरावट के चलते अपना IPO लाने से बच रही हैं, वहीं चीन में कोरोना से जुड़े कड़े लॉकडाउन प्रतिबंधों के बावजूद अच्छी खासी संख्या में IPO लॉन्च हुए हैं। साथ ही ये यह भी बताता है कि चाइनीज मार्केट में गोल्डमैन सैक्स जैसी ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज फर्मों के लिए अपना विस्तार करना अभी भी चुनौती बना हुआ है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सितंबर महीने के अंत तक दुनिया भर में कंपनियों ने IPO के जरिए 326.1 अरब डॉलर की रकम जुटाई है। यह पिछले साल इसी अवधि के आंकड़े से करीब 66 फीसदी कम है। वहीं चीन में इस साल सितंबर तक कंपनियों ने IPO के जरिए 106.8 अरब डॉलर जुटाए हैं और यह साल 2021 की इसी अवधि के मुकाबले सिर्फ 10 फीसदी कम है। इस साल पूरी दुनिया के जो 10 सबसे बड़े IPO लॉन्च हुए हैं, उनमें से 4 की मर्चेंट बैंकर सिटीक सिक्योरिटीज थी। यह इस साल अप्रैल में शंधाई शेयर बाजार में लिस्ट हुई CNOOC लिमिटेड की स्पॉन्स और लीड अंडरराइटर थी, जिसने अपने आईपीओ से 4.5 अरब डॉलर जुटाए थे। इसके अलावा यह चीन टूरिज्म ग्रुप ड्यूटी फ्री कॉर्प के IPO के मर्चेंट बैंकरों में शामिल थी, जिसका IPO साइज 2.3 अरब डॉलर का था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/j3mJeCq
via

No comments:

Post a Comment