Friday, September 9, 2022

Taking Stock: इस हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल

भारतीय बाजार में एक और वोलेटाइल सेशन देखने को मिला। लेकिन इस उठापटक के बावजूद बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बाजार को सपोर्ट मिला लेकिन 12 सितंबर को आने वाले महंगाई आंकड़ों के ऊंचे स्तर पर रहने की आशंका के चलते बाजार काफी ऊपर-नीचे होता रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 104.92 अंक यानी 0.18 फीसदी के साथ 59,793.14 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 34.60 अंक यानी 0.19 फीसदी के साथ 17,833.35 के स्तर पर बंद हुआ। Geojit Financial Services के वीके विजय कुमार का कहना है कि अब बाजार में यह धारणा बन रही है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी से किसी बड़ी मंदी की आशंका नहीं। इस वजह से ही ग्लोहल बाजार की चाल सुधरी है। 12 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों से निफ्टी एक कंसोलिडेशन रेंज में फंसा हुआ है । ऊपर की तरफ 18000 का मनोवैज्ञानिक लेवल निफ्टी के लिए बड़ी बाधा का काम कर रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी इस लेवल के करीब पहुंचने वाला था तभी इसमें एक बार फिर से बिकवाली का दबाव आ गया और निफ्टी 18000 के करीब जाकर बंद हुआ है। जब तक निफ्टी यह लेवल नहीं तोड़ पाता तब तक यह अगले कुछ हफ्तों में हमें कंसोलिडेशन रेंज में ही घूमता नजर आएगा। बाजार के आतंरिक ढ़ांचे से पता चलता है कि निफ्टी अब नीचे की तरफ फिसलने की तैयारी कर रहा है। आगे आनेवाली कारोबारी सत्रों में यह 17500 की तरफ आता नजर आ सकता है। अब ब्रॉडर मार्केट में भी कंसोलिडेशन की संभावना बन रही है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि आज के उतार- चढ़ाव भरे सत्र में बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की। लेकिन ऊपरी स्तरों पर आई मुनाफावसूली के चलते आज की बढ़त सीमित रही। अगस्त में खुदरा महंगाई में हो सकती है बढ़त, जुलाई के IIP आंकड़े रह सकते हैं कमजोर: मनीकंट्रोल पोल उन्होंने आगे कहा कि बाजार पर हमारा बुलिश नजरिया कायम है। ऐसे में गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहना चाहिए। अमेरिकी बाजार में हाल में आए उछाल से भी भारतीय बाजार को अच्छे संकेत मिले हैं। इस समय बाजार में चौतरफा खरीदारी के मौके नजर आ रहे हैं। ऐसे में हमें बैंकिंग, फाइनेंशियल,ऑटो और एफएमसीजी जैसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे सेक्टरों के अच्छे शेयरों पर नजर रखनी चाहिए। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bVjufYD
via

No comments:

Post a Comment