Wednesday, September 7, 2022

स्टार हेल्थ के शेयरों में दिखा दबाव, जानिये क्यों लगातार दो दिनों से इस स्टॉक में दिख रही है कमजोरी

बुधवार 7 सितंबर को शेयर बाजार में स्टार हेल्थ (Star Health) के शेयर दबाव में दिखे। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य बीमाकर्ता पर 'सेल' रेटिंग दी। इस पर उन्होंने 670 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया। ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस का मतलब है कि स्टॉक में मंगलवार के इसके बंद भाव से 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट का अंदाजा लगाया गया है। सिटी के अनुसार स्टार हेल्थ का वैल्यूएशन प्रतिकूल परिस्थितियों में फुली प्राइस नहीं है। ब्रोकरेज के रेटिंग के बाद बीएसई पर कंपनी का शेयर दबाव में दिखाई दिया। आज शेयर 1.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 740.5 रुपये पर बंद हुआ। ये लगातार दूसरे दिन कमजोरी में बंद हुआ। ब्रोकरेज के अनुसार बीमा कंपनी की मजबूत बैक बुक या मौजूदा प्रीमियम यील्डिंग पॉलिसियां और लार्ज एजेंसी फोर्स वारंट प्रीमियम मूल्य पर हैं। हालांकि, अन्य ब्रोकरेज स्टार हेल्थ के शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं। ये इसमें 14 प्रतिशत तक की तेजी का संकेत दे रहे हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 860 रुपये तय किया है जिसमें वर्तमान मूल्य से 14 प्रतिशत की तेजी दिखती है। जबकि आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने भी इस पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसका टारगेट प्राइस वर्तमान मूल्य से 14 प्रतिशत बढ़ाते हुए 860 रुपये तय किया है। वहीं मोतीलाल ओसवाल ने भी इस पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 850 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि वर्तमान भाव से इसमें 12 प्रतिशत की तेजी नजर आ सकती है। Axis Securities top picks: मारुति, बजाज फाइनेंस सहित 6 स्टॉक्स में त्योहारी सीजन में मिलेगा 15% तक का रिटर्न स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयरों ने पिछले एक महीने में 6.8 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस अवधि में निफ्टी 50 बेंचमार्क 1.3 प्रतिशत चढ़ा है। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला जिनका पिछले महीने निधन हो गया है, उनका और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास जून के अंत में इस बीमा कंपनी में 17.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/swVDOfh
via

No comments:

Post a Comment