Monday, September 5, 2022

एक और यूनिकॉर्न? Ather Energy ने शुरू की अपनी अब तक की सबसे बड़ी फंडिंग जुटाने की तैयारी, जानिए डिटेल

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के निवेश वाली एथर एनर्जी (Ather Energy) एक बार फिर से पूंजी की तलाश में वापस आ गई है और कंपनी इस बार अपनी अब तक की सबसे बड़ी फंडिंग (Funding) जुटाने की तैयारी कर रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक एथर एनर्जी करीब 20 से 25 करोड़ डॉलर (करीब 1600 करोड़ से 2,000 करोड़ रुपये) तक का रकम जुटाना चाहती है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। एथर एनर्जी इन पैसों की मदद से ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric), ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa Autotech) और टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) जैसी अपनी राइवल कंपनियों पर बढ़त बनाना चाहती है। बेंगलुरु मुख्यालय वाली एथर एनर्जी यह योजना ऐसे समय में बना रही है, जब उसने करीब 4 महीने पहले भारत सरकार के सॉवरेन फंड नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट फंड ( NIIF) और हीरो मोटोकॉर्प की अगुआई वाले फंडिंग राउंड से 12.8 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई थी। इससे पहले जनवरी में इसने 5.4 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाने की घोषणा की थी। एक सूत्र ने बताया, “प्रस्तावित ट्रांजैक्शन अभी शुरुआती चरण में हैं। एथर एनर्जी के वॉल्यूम तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐस में एथर एनर्जी की योजना फर्म में मॉइनॉरिटी स्टेक के बदले 20 से 25 करोड़ डॉलर जुटाने की है।" यह भी पढ़ें- Cyrus Mistry के निधन के बाद किसके हाथ होगी Shapoorji Pallonji Group की कमान? एक दूसरे सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया कि ताजा फडिंग एथर एनर्जी की तेजी तेजी से बढ़ती उत्पादन और सप्लाई चेन क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा। साथ ही इससे रिसर्च और डिवेलपमेंट (R&D) और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में भी निवेश किया जाएगा। इस व्यक्ति ने यह भी बताया कि इनवेस्टमेंट बैंकर, एवेंडस कैपिटल (Avendus Capital) को फंडिंग के लिए एक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। मनीकंट्रोल स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं कर पाया कि एथर एनर्जी ताजा फंडिंग राउंड में कितने के वैल्यूएशन पर रकम जुटाने की तैयारी कर रही है। एथर एनर्जी में दिग्गज वेंचर कैपिटल फर्म टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट और फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर्स सचिन और बिन्नी बंसल ने भी निवेश किया हुआ है। बता दें कि एथर एनर्जी के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने मई में आयोजित फंडिंग राउंड में भी फर्म के वैल्यूएशन का खुलासा नहीं किया था। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तब उन्होंने यह जरूर कहा था कि फर्म ने अभी यूनिकॉर्न (1 अरब डॉलर का वैल्यूएशन) का दर्जा नहीं हासिल किया है। इस बीच एक तीसरे सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया कि यह फंडिंग राउंड सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। मेहता ने बताया, "इस दौर के लिए नए निवेशकों का इस्तेमाल किया जाएगा और मौजूदा निवेशक भी इसमें भाग ले सकते हैं।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZlvgINT
via

No comments:

Post a Comment