Thursday, August 11, 2022

Taking Stock : 4 महीने के हाई पर बंद हुआ बाजार, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

11 अगस्त को बाजार की तेजी आगे बढ़ती दिखी और आज बाजार 4 महीने के हाई पर बंद होता नजर आया। उम्मीद से बेहतर अमेरिकी महंगाई आंकड़ों और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के दम पर बाजार आज जोश में दिखा। अमेरिका में महंगाई घटने से ब्याज दरों को लेकर यूएस फेड के रुख में नरमी आने की उम्मीद बनी हुई है जिसके चलते निवेशकों के सेंटीमेंट पर सुधार देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 515.31 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 59,332.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 124.25 अंक यानी 0.71 फीसदी की मजबूती के साथ 17,659.00 के स्तर पर बंद हुआ। जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि निवेशकों ने अमेरिका के जुलाई महीने के महंगाई आंकड़ों का स्वागत किया है। अमेरिका में महंगाई कम होने से यूएस फेड के रुख में नरमी आने की उम्मीद है। इसके चलते भारत सहित तमाम एशियाई बाजारों में भी पॉजिटिव रुझान देखने को मिला। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, भारतीय बाजार में एफआईआई की वापसी ने भी बाजार को सपोर्ट दिया है। टेक्निकली निफ्टी अपने अहम रजिस्टेंस लेवल के करीब कारोबार कर रहा है और इसमें छोटा बियरिश कैंडल बना लिया है। जो ट्रेडर्स के लिए अब 17600 का स्तर काफी अहम होगा। जिस पर नजर रखनी चाहिए। निफ्टी के चार्ट से संकेत मिलता है कि अगर निफ्टी 17600 टिका रहता है तो यह तेजी 17700-17750 की तरफ जा सकती है। अगर निफ्टी 17600 के नीचे फिसलता है तो फिर यह गिरावट 17540-17450 की तरफ जा सकती है। जानिए जुलाई में सौरभ मुखर्जी, समीर अरोड़ा और दूसरे PMS फंड मैनजर के फंड का रिटर्न कैसा रहा LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी डेली चार्ट पर कंसोलिडेशन रेंज के ऊपर बना हुआ है जो बाजार में तेजी कायम रहने के संकेत है। हालांकि ऊपरी स्तरों पर आज निफ्टी में कुछ दबाव देखने को मिला जिसके कारण आज यह दिन के लो के करीब बंद हुआ। रूपक डे का मानना है कि बाजार की वर्तमान रैली में निफ्टी 17750-17800 की तरफ जा सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 17450-17500 पर सपोर्ट है। शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी में आज भी तेजी जारी रही। हालांकि ऊपरी स्तर पर इसमें हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली है। अब आगे निफ्टी के लिए 17750-17800 का स्तर काफी अहम है। हमें इस बात पर नजर रखनी होगी कि इस मेक एंड ब्रेक जोन के करीब बाजार का क्या रुख रहता है। ऐसे में ट्रेडरों को सलाह होगी कि वह वर्तमान लेवल पर थोड़ा मुनाफा जेब में रख लें और बची हुई पोजिशन में 17500 के स्टॉपलॉस के साथ बने रहें। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/slTa8Y3
via

No comments:

Post a Comment