Thursday, August 11, 2022

सुस्ती से निपटने के लिए मजबूत स्थिति में है भारत, जानिए S&P ने क्यों कही यह बात

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P Global Ratings) ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अपने फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व (foreign exchange reserves) में कुछ गिरावट का सामना करने के लिए तैयार है, क्योंकि उसकी एक्सटर्नल पोजिशन “खासी मजबूत” है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के डायरेक्टर (एशिया पैसिफिक सॉवरेन रेटिंग्स) Andrew Wood ने 11 अगस्त को कहा, पिछले छह महीनों के दौरान भारत निश्चित रूप ट्रेड के मामले में गिरावट से प्रभावित हुआ है। इससे फॉरेन रिजर्व एक्सचेंज में कमी आई है, जिसमें गिरावट दिख रही है। भारत का बाह्य संतुलन खासा मजबूत वुड ने एक वेबिनार में कहा, “लेकिन हमें ध्यान में रखना होगा और यह संदर्भ वास्तव में अहम है कि भारत का बाह्य संतुलन खासा मजबूत है। इसलिए बैलेंसशीट में मार्जिन में इस गिरावट की समय के साथ निश्चित रूप से भरपाई हो सकती ।” उन्होंने कहा, रेटिंग एजेंसी को लगता है कि भारत के लिए ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। Tata ग्रुप के इस शेयर ने एक साल में डबल किया निवेशकों का पैसा, 5 साल में दिया 1,030% रिटर्न, क्या आपने खरीदा? पहली छमाही में 30 अरब डॉलर की निकासी दुनिया में कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ मई, जून और जुलाई में मासिक ट्रेड डेफिसिट के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के साथ भारत का मर्चेंडाइज इम्पोर्ट बिल खासा बढ़ गया है। इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर मौद्रिक सख्ती के चलते विदेशी पूंजी प्रवाह में कमी आई है। 2022 की पहली छमाही में भारत से लगभग 30 अरब डॉलर की निकासी हुई है। कुल मिलाकर, इसके चलते 2022 में रुपया 6 फीसदी कमजोर हो चुका है। 19 जुलाई को पहली बार डॉलर की तुलना में रुपया 80 के ऊपर चला गया था। HAL का शेयर आज 5% उछला, एक साल में 83% चढ़ा, दूसरे देशों ने तेजस लड़ाकू विमान खरीदने में दिखाई दिलचस्पी फॉरेन रिजर्व में बढ़ोतरी 29 जुलाई को भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। उससे पहले लगातार चार हफ्ते तक कमी देखी गई थी। चार हफ्ते बाद जारी डाटा में आरबीआई ने जानकारी दी कि 29 जुलाई 2022 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 573.5 अरब डॉलर रह गया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/t5fMkjl
via

No comments:

Post a Comment