Saturday, August 6, 2022

RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद ICICI और पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, महंगा किया लोन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को रिटेल महंगाई पर काबू पाने क लिए रेपो रेट में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी। RBI ने कल रेपो रेट में 0.50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। नई बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट बढ़कर 5.4 फीसदी हो गई है। आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंकों न लोन महंगा करना शुरू कर दिया है। प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI Bank और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank- PNB) ने लोन को महंगा कर दिया है। ICICI बैंक ने महंगा किया लोन आईसीआईसीआई बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (I-EBLR) को रिजर्व बैंक के बढ़ाए हुए रेपो रेट के अनुसार कर दिया है। बैंक ने आई-ईबीएलआर 9.10 फीसदी सालाना कर दिया है। ये नई दरें 5 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी हैं। PNB ने महंगा किया लोन पब्लिक सेक्टर बैंक पीएनबी ने RLLR को 7.40 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दिया है। ये नई दरें 8 अगस्त से लागू होंगी। बैंक ने कहा कि RBI के रेट बढ़ाने के बाद बैंक ने लोन को महंगा किया है। RBI ने बढ़ाया रेपो रेट आरबीआई की मॉनीटरी पॉलिसी कमिटी ने कल यानी 5 अगस्त को बेंचमार्क रेपो रेट को 4.90 फीसदी से बढ़कर 5.40 फीसदी करने का निर्णय लिया। रेपो रेट में इस बढ़ोतरी के बाद बैंकरों को उम्मीद है कि नियर टर्म में लोन रेट्स में 0.25 से 0.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। आगे और महंगा होगा लोन फेडरल बैंक के ईडी आशुतोष खजूरिया ने कल आरबीआई की पॉलिसी के बाद कहा कि कर्ज महंगा होने का सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं है। RBI आगे और दरें बढ़ाएगा। अभी कर्ज और महंगा होगा। RBI धीरे-धीरे बढ़ोतरी कर सकता है। रेपो रेट 5.75 से 6 फीसदी तक हो सकता है। SBI का मुनाफा जून तिमाही में घटकर ₹6,068 करोड़ पर आया, बाजार अनुमानों से कमजोर रहा नतीजा

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NpLqshm
via

No comments:

Post a Comment