Wednesday, August 10, 2022

IRCTC Q1 Results: मुनाफा बढ़कर 246 करोड़ रुपए रहा, आय में 250% की उछाल

IRCTC Q1 Results: IRCTC ने 10 अगस्त को 30 जून 2022 को समाप्त वित्त वर्ष 2023 के पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं जिसके मुताबिक इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 3 गुने की बढ़ोतरी के साथ 245.52 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 82.5 करोड़ रुपये पर रहा था। 30 जून 2022 को खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 251 फीसदी की बढ़त के साथ 852 करोड़ रुपये पर रही है जो कि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 243 करोड़ रुपये पर रही थी। मजबूत नतीजों के चलते स्टॉक की EPS भी 3 गुने के उछाल के साथ 3.07 रुपये पर पहुंच गई है। ये कोविड से प्रभावित वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 1.03 रुपये पर रही थी। कंपनी के अलग-अलग सेगमेंट पर नजर डालें तो इसके सभी पांचों कारोबारी सेगमेंट में ग्रोथ देखने को मिली है। 30 जून 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी कैटरिंग सर्विसेज की रेवेन्यू सालाना आधार पर 56.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 352 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं इंटरनेट टिकटिंग कारोबार की रेवेन्यू 301.6 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि इस अवधि में रेल नीर कारोबार की रेवेन्यू 83.6 करोड़ रुपये , टूरिज्म कारोबार की रेवेन्यू 81.9 करोड़ रुपये और स्टेट तीर्थ कारोबार की रेवेन्यू 33.2 करोड़ रुपये रही है। इसे भी पढ़ें: Eicher Motors Q1 result | मुनाफे में सालाना आधार पर 2.5 गुने की बढ़ोतरी, आय में 75% की उछाल कंपनी के एबिटडा में सबसे बड़ा योगदान इंटरनेट टिकटिंग बिजनेस का रहा है। साल-दर साल आधार पर 30 जून 2022 को खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 111.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 320.9 करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि एबिटडा मार्जिन 45.8 फीसदी से घटकर 37.6 फीसद पर आ गई है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DJd4o1x
via

No comments:

Post a Comment