Friday, August 5, 2022

Balkrishna Industries का शेयर 6% फिसला, पहली तिमाही के नतीजों ने किया निराश

Balkrishna Industries के शेयर आज बीएसई पर इंट्राडे में 6 फीसदी तक टूटकर 2,190 रुपये तक चले गए। इस स्टॉक में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी को मार्जिन के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है। कच्चे माल की बढ़ती लागतों की वजह से कंपनी के मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है। पिछले 3 कारोबारी दिनों में इस टायर और ट्यूब बनाने वाले कंपनी के स्टॉक 10 फीसदी फिसले है जबकि आज सेंसेक्स 89.13 अंक यानी 0.15 फीसदी भागा है। Balkrishna Industries का शेयर आज एनएसई 157.15 रुपये यानी 6.77 फीसदी टूटकर 2162.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस स्टॉक का दिन का हाई 2,269.95 रुपये पर था जबकि इसका दिन का लो 2,269.95 रुपये पर था। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,723.80 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 1,690.55 रुपये पर है। स्टॉक का वर्तमान ट्रेड वॉल्यूम 2,552,684 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 41,810 करोड़ रुपये है। Titan Q1 Result: मुनाफा 13 गुना बढ़कर 793 करोड़ रुपए रहा, आय में दिखी 179% की बढ़त बता दें कि वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की एबिटडा मार्जिन तिमाही आधार पर 5.50 फीसदी घटकर 20.1 फीसदी पर रही है। सालाना आधार पर कंपनी के एबिटडा मार्जिन में 9.10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पहली तिमाही के दौरान कंपनी के लिए कच्चे माल की कीमतों मं लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है । वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही कंपनी की रॉ मटेरियल कॉस्ट उसकी बिक्री का 46 फीसदी रही है जबकि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में यह बिक्री के 42.8 फीसदी पर रही थी। जबकि वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में यह बिक्री के 45.3 फीसदी पर रही थी। कंपनी के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही से कच्चे माल की कीमतो के मोर्चे पर राहत मिलनी शुरु होगी। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2023 की तीसरी-चौथी तिमाही से लॉजिस्टिक कॉस्ट में भी नरमी आती दिखेगी। मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VQMFwh0
via

No comments:

Post a Comment