Thursday, August 4, 2022

Adani Wilmar ने इस साल दिया 158% का रिटर्न, तिमाही नतीजों के बाद अब निवेशक शेयर खरीदें, बेचें या करें Hold?

Adani Wilmar Share Price: ग्लोबल लेवल पर तमाम चुनौतियों के बीच अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का जून तिमाही का नतीजा बाजार के अनुमानों के मुताबिक रहा। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 194 करोड़ रुपये रहा। साथ ही उसकी बिक्री और वॉल्यूम में भी सुधार हुआ है। हालांकि उसके बावजूद अडानी विल्मर के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। Adani Wilmar का रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 14,731.62 करोड़ रुपये रहा। जबकि उसका वॉल्यूम करीब 15 फीसदी बढ़कर 11.9 लाख मेट्रिक टन रहा। अडानी विल्मर के शेयर साल 2022 में अभी तक करीब 155 फीसदी चढ़ चुके हैं। एनालिस्ट्स का अनुमान है कि Adani Wilmar के शेयरों में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है क्योंकि इसका मार्जिन प्रोफाइल और वॉल्यूम ग्रोथ लंबी अवधि के लिहाज से अच्छा संकेत दे रहे हैं। अडानी विल्मर के शेयर गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान 2.5 फीसदी से भी अधिक फिसल गए थे। हालांकि कारोबार खत्म होते समय यह NSE पर 0.83% गिरकर 692.10 रुपये पर बंद हुए। अडानी विल्मर के शेयर इसी साल फरवरी में शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे और तब से अब तक यह करीब 158 फीसदी चढ़ चुका है। यह भी पढ़े- Deepak Fertilisers का शेयर तिमाही नतीजों के बाद पिछले एक हफ्ते से बना रॉकेट, छुआ 52-हफ्तों का नया हाई नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के एमडी और सीईओ अंगशु मलिक (Angshu Mallick) ने कहा, "हमें पूरे देश में त्योहारों और शादियों की वजह से वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है। देश में अच्छे मानसून की उम्मीद है। इसके साथ हम विशेष रूप से ग्रामीण बाजारों से मांग में वृद्धि की उम्मीद करते हैं।" क्या आपको करना चाहिए इस शेयर में निवेश? घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा, "कीमतों के स्तर पर देखें, तो सरकारी उपायों सहित अन्य कदमों से एडिबल ऑयल की कीमतें कुछ नरम हुई हैं। हालांकि आने वाले समय में अभी भी इसमें अस्थिरता दिख सकती है। वहीं डिमांड के स्तर पर देखें, तो फेस्टिव सीजन और मॉनसून अच्छा रहने से ग्रामीण क्षेत्रों में मांग मजबूत होने की उम्मीद है। बाजार में मजबूत उपस्थिति अडानी विल्मर को बाकी कंपनियों के मुकाबले बढ़त दिलाता है।" ब्रोररेज के मुताबिक, अडानी विल्मर को तीनों बिजनेस सेगमेंट में कई स्तर के तालमेल का लाभ मिलता है। इससे कंपनी को पैकेज्ड फूड बिजनेस का विस्तार करने में मदद मिलेगी। ICICI Securities को HoReCa (होटल, रेस्टोरेंट्स और कैटरिंग) सेगमेंट में अडानी विल्मर के लिए संभावनाएं दिखती है और कंपनी का इस सेगमेंट पर फोकस भी है। ICICI Securities ने कहा, "पिछले एक महीने में अडानी विल्मर के शेयरों में 20 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। इसे देखते हुए हमने स्टॉक के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 595 रुपये (पहले 550 रुपये) कर दिया है और इसकी रेटिंग होल्ड से घटाकर रेड्यूस कर दी है।" डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार/सलाह होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/F3ZoG0u
via

No comments:

Post a Comment