Saturday, July 9, 2022

VIDEO: श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों ने किया कब्जा, स्विमिंग पूल से लेकर उनके पलंग पर यूं कर रहे मौज

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) शनिवार को कोलंबो स्थित अपने आधिकारिक घर छोड़कर भाग गए और उनके आवास पर हजारों की संख्या में आए प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उनकी संख्या इतनी अधिक थी कि अंत में पुलिस और दूसरे सुरक्षा बलों को पीछे घटना पड़ा। सूत्रों का कहना है गोताबाया राजपक्षे शुक्रवार को ही राष्ट्रपति आवास छोड़कर भाग गए थे, जब उनके आवास के सामने प्रदर्शनकारियों का हुजूम जमा होने लगा था। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को उनके खिलाफ बड़े विरोध-प्रदर्शन का आह्लवान किया था। बता दें कि श्रीलंका अपनी आजादी के बाद के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। लोगों के सामने खाने-पीने की चीजों से लेकर, दवाएं, पेट्रोल-डीजल और बिजली में घंटों कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच स्थानीय मीडिया में कई ऐसी वीडियो फुटेज आई हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में प्रवेश कर गए। कई प्रदर्शनकारी दूसरी तरफ से दीवारों को पार कर उसमें घुसे। इसके अलावा भी कई ऐसे वीडियो आए हैं, जिसमें प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति के स्विमिंग पूल में नहाते हुए देखा जा रहा है। वे राष्ट्रपति आवास के किचन में रखों सामानों को खा रहे हैं और राष्ट्रपति के आधिकारिक बेड पर सो रहे हैं। यह भी पढ़ें- RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने महंगाई के कंट्रोल में आने की जताई उम्मीद, जानिए क्या कहा ऐसे कुछ वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं- राष्ट्रपति भवन में प्रवेश करते हुए हजारों की संख्या में आए प्रदर्शनकारी Massive number of protestors seen at GotaGoGama. #DailyMirror #SriLanka #SLnews pic.twitter.com/H6J906Y2gP — DailyMirror (@Dailymirror_SL) July 9, 2022 राष्ट्रपति भवन के किचन में मौज करते प्रदर्शनकारी Protestors explore the kitchen at President’s House. pic.twitter.com/6nI90PdWvo — DailyMirror (@Dailymirror_SL) July 9, 2022 राष्ट्रपति भवन के स्विमिंग पूल में प्रदर्शनकारी नहाते हुए- Protestors taking a dip in the pool at President’s House. pic.twitter.com/7iUUlOcP6Z — DailyMirror (@Dailymirror_SL) July 9, 2022 इस्तीफा नहीं देने पर अड़े राजपक्षे प्रदर्शनकारी देश के आर्थिक संकट के लिए गोताबाया राजपक्षे को जिम्मेदार मानते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। हालांकि गोताबाया राजपक्षे अभी तक इस्तीफा नहीं देने पर अड़े हैं। शनिवार का वाकया बताता है कि उनके हाथ से कंट्रोल तेजी से निकल रहा है। गोताबाया राजपक्षे के खिलाफ पिछले कई महीनों से श्रीलंका में प्रदर्शन चल रहे हैं। अप्रैल में प्रदर्शनकारियों ने उनके ऑफिस के प्रवेश द्वार पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद से वह राष्ट्रपति आवास को अपने कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। बताया जा रहा है गोटबाया ने कोलंबो में प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही परिसर खाली कर दिया था। इस बीच, प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश के दौरान 2 पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 30 लोग घायल हो गए और उन्हें कोलंबो के नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। PM रानिल विक्रमसिंघे ने बुलाई आपात बैठक श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने और तत्काल समाधान खोजने के लिए पार्टी नेताओं की भागीदारी के साथ एक आपात बैठक बुलाई है, श्रीलंका की डेली मिरर ने प्रधानमंत्री के मीडिया डिवीजन के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। सनथ जयसूर्या भी प्रदर्शन का हिस्सा वह स्पीकर से संसद सत्र बुलाने का भी अनुरोध कर रहे हैं। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कोलंबो में हालिया विरोध प्रदर्शन पर एएनआई से कहा, ‘मैं विरोध का हिस्सा हूं और लोगों की मांग के साथ खड़ा हूं। यह विरोध तीन महीने से अधिक समय से चल रहा है।’

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pTVfJSF
via

No comments:

Post a Comment